खराब GMP के बाद भी Swiggy IPO पर दांव लगाने की सलाह दे रहे हैं एक्सपर्ट्स, आज है आखिरी दिन
- Swiggy IPO आज बंद हो रहा है। दूसरे दिन स्विगी का आईपीओ 35 प्रतिशत भर गया था। ग्रे मार्केट में कमजोर स्थिति के बाद भी एक्सपर्ट्स स्विगी के आईपीओ पर दांव लगाने की सलाह दे रहे हैं। बता दें, इस आईपीओ का प्राइस बैंड 371 से रुपये 390 रुपये प्रति शेयर है।
Swiggy IPO: स्विगी के आईपीओ पर दांव लगाने का आज आखिरी मौका है। इस फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म को दूसरे दिन 0.35 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका था। रिटेल कैटगरी में आईपीओ को 0.86 प्रतिशत का सब्सक्रिप्शन मिला था। स्विगी के आईपीओ का साइज 11,327.43 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 11.54 करोड़ फ्रेश शेयर और 17.51 करोड़ ऑफर फार सेल के तहत जारी करेगी। आइए जानते हैं कि इस आईपीओ पर दांव लगाने को लेकर एक्सपर्ट्स की क्या सुझाव दे रहे हैं?
एक्सपर्ट्स दे रहे हैं ‘सब्सक्राइब’ करने की सलाह
डॉ चोकसी फिनसर्व ने स्विगी के आईपीओ को सब्सक्राइब टैग दिया है। उन्होंने कहा है, “स्विगी का फोकस हाईपर लोकल है। वह अपनी सेक्टर की एक महत्वपूर्ण कंपनी है। कंपनी के एव्रेज ऑर्डर वैल्यू में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। वहीं, वित्त वर्ष में 2022 में जहां उनके पास 301 डार्क स्टोर थे तो वहीं अब वित्त वर्ष 2024 में 523 डार्क स्टोर हो चुके हैं। स्विगी का अपर प्राइस बैंड उनके सेल्स के मुकाबले 8 गुना है। इसके बाद भी कंपनी की प्रतिद्वंदी के मुकाबले यह 76 प्रतिशत सस्ता है।
Indsec Securities ने भी स्विगी के आईपीओ को सब्सक्राइब टैग दिया है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि वित्त वर्ष 2022-24 तक कंपनी का रेवन्यू 40.40 प्रतिशत के सीएजीआर से बढ़ा है। वहीं, जोमैटो का रेवन्यू इसी दौरान 70 प्रतिशत के सीएजीआर से बढ़ा है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि लॉन्ग टर्म के लिए इस आईपीओ को सब्सक्राइब किया जा सकता है।
38 शेयरों का एक लॉट
स्विगी आईपीओ का प्राइस बैंड 371 रुपये से 390 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 38 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिस वजह से निवेशकों को कम से कम 14,820 रुपये का दांव लगाना होगा।
स्विगी आईपीओ का ग्रे मार्केट में क्या है हाल?
ग्रे मार्केट में कंपनी के आईपीओ की स्थिति अच्छी नहीं है। कल यानी गुरुवार को स्विगी आईपीओ ग्रे मार्केट में 11 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था। जीएमपी देखकर लगता है कि आईपीओ की बहुत धमाकेदार लिस्टिंग शायद ना हो।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर निवेश की सलाह नहीं देता है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।