Yes Bank के शेयरों में 8% की उछाल, मूडीज ने बदला निवेशकों का मूड
- Yes Bank Share: यस बैंक की रेटिंग में मूडीज ने सुधार किया है। बुधवार को इसकी जानकारी बाजार बंद होने के बाद आई थी। लेकिन गुरुवार को इस खबर का असर बैंक के शेयरों में देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में शेयर 8% से अधिक चढ़ चुका है।
Yes Bank Share Price: रेटिंग एजेंसी मूडीज ने यस बैंक को लेकर एक अच्छी खबर दी है। रेटिंग एजेंसी ने यस बैंक की रेटिंग को अपग्रेड किया है। इसका असर आज बैंक के शेयरों में देखने को मिला है। यस बैंक के शेयरों में आज 8 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।
गुरुवार को यस बैंक के शेयर 26.01 रुपये पर ओपन हुए थे। लेकिन कुछ देर के बाद कंपनी के शेयर 8.45 प्रतिशत की तेजी के साथ 27.08 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए। हालांकि, कुछ देर के बाद कीमतों में नरमी देखने को मिली थी।
मूडीज ने अब क्या रेटिंग दिया है?
बुधवार को मूडीज ने यस बैंक को ‘स्थिर’ से बढ़ाकर ‘पॉजिटिव’ रेटिंग दे दिया। वहीं, लॉन्ग टर्म फॉरेन करेंसी एंड लोकल करेंसी डिपॉजिट की Ba3 रेटिंग को बरकरार रखा है। इसी रेटिंग के बाद आज गुरुवार को यस बैंक के शेयरों में 8 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।
मूडीज ने क्या कुछ कहा है?
रेटिंग एजेंसी ने इस बदलाव करने के पीछे की वजह को बताते हुए कहा है कि बैंक की स्थिति में सुधार होने की संभावना है। अगले 12 से 18 महीनों के दौरान डिपॉजिट्स बढ़ने की वजह से यस बैंक का मुनाफा बढ़ सकता है। बता दें, यस बैंक की तरफ से पिछले दिनों दी जानकारी में कहा गया था कि जून तिमाही में 2.64 लाख करोड़ रुपये का डिपॉजिट हुआ है। जोकि सालाना आधार पर 21 प्रतिशत अधिक है। लेकिन पिछले 8 तिमाही में पहली बार डिपॉजिट्स में गिरावट देखने को मिली है।
कंपनी ने इंडस्ट्री की तुलना में जून तिमाही में औसतन कम लोन दिया है। हालांकि, बैंक के साल दर साल के हिसाब से आंकड़े अच्छे दिख रहे हैं। बता दें, पिछले 12 महीनों के दौरान यस बैंक के शेयरों में 45 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।