Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़MM Forgings ltd will trade ex bonus next week share jumps today

डिविडेंड देने वाली कंपनी अब देने जा रही है बोनस शेयर, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते

  • Bonus Share: शेयर बाजारों में आज एमएम फोर्जिंग्स लिमिटेड के शेयर एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड करने जा रहे हैं। इस बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया गया है।

Tarun Pratap Singh नई दिल्ली, लाइव हिन्‍दुस्‍तान टीमThu, 11 July 2024 04:00 AM
share Share
पर्सनल लोन

M M Forgings Ltd Share Price: अगले कुछ दिनों में एमएम फोर्जिंग्स के शेयर एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेगा। कंपनी ने इस बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। कंपनी की तरफ से दी जानकारी में कहा गया है कि 1 शेयर पर 1 शेयर बोनस के तौर पर दिया जाएगा। पिछले महीने ही कंपनी के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड किया था। बता दें, कंपनी के शेयरों में आज 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।

ये भी पढ़े:PSU स्टॉक लगातार दे रहा है दमदार रिटर्न, 52 वीक हाई पर पहुंचा भाव

एनएसई में एमएम फोर्जिंग्स के शेयर 1320 रुपये के लेवल पर खुले थे। लेकिन कुछ ही देर के बाद यह स्टॉक 1324.70 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। यह कंपनी के 52 वीक हाई 1352 रुपये (3 जुलाई 2024) के स्तर के बेहद करीब है।

कब एक्स-बोनस ट्रेड करेगी कंपनी?

कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि 1 शेयर पर 1 शेयर बोनस के तौर पर दिया जाएगा। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने 16 जुलाई की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। जिन योग्य निवेशकों का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में इस दिन रहेगा उन्हें बोनस शेयर का लाभ मिलेगा।

शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा है?

एमएम फोर्जिंग्स के शेयरों की कीमतों में पिछले 6 महीने के दौरान 31.80 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, एक साल से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 42.70 प्रतिशत का फायदा हुआ है। बता दें, एमएम फोर्जिंग्स का 52 वीक लो लेवल 825 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 3162 करोड़ रुपये का है।

यह शेयर अभी पिछले महीने ही शेयर बाजार में एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड किया था। 14 जून 2024 को एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। तब कंपनी ने एक शेयर पर योग्य निवेशकों को 8 रुपये का डिविडेंड दिया था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें