Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Yes bank share may down 17 rupees expert says sell stock price 24 rupees today

₹17 तक आ सकता है यह शेयर, एक्सपर्ट ने चेताया, बोले - बेच दो, गिरने वाला है भाव

  • YES Bank Share: यस बैंक के शेयर जून तिमाही के नतीजों के बाद चर्चा में हैं। कंपनी के शेयर आज गुरुवार को 1% से अधिक चढ़कर 24.35 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे।

Varsha Pathak मिंटThu, 8 Aug 2024 07:46 PM
share Share

YES Bank Share: यस बैंक के शेयर जून तिमाही के नतीजों के बाद चर्चा में हैं। कंपनी के शेयर आज गुरुवार को 1% से अधिक चढ़कर 24.35 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। बता दें कि यह बैंक को जून तिमाही में 502.43 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ , यह पिछले साल की समान तिमाही में 342.5 करोड़ रुपये से 46 प्रतिशत अधिक रहा। बैंक की ब्याज आय (NII) Q1FY25 में 12.2 प्रतिशत वर्ष-दर-वर्ष बढ़कर ₹2,244 करोड़ हो गई, जो Q1FY24 में ₹2,000 करोड़ से अधिक है। क्रमिक आधार पर शुद्ध ब्याज तिमाही आधार पर 2,153 करोड़ रुपये से 4.2 प्रतिशत बढ़ा। सकल गैर-निष्पादित आस्तियों (एनपीए) का अनुपात 1.7 प्रतिशत था, जबकि शुद्ध एनपीए 30 जून तक 0.5 प्रतिशत था।

शेयरों के हाल

स्टॉक साल 2024 में लगभग 43 प्रतिशत और 12 प्रतिशत से अधिक वर्ष-दर-वर्ष बढ़ रहा है। इस साल आठ महीनों में से पांच में इसने पॉजिटिव रिटर्न दिया है। अगस्त में, स्टॉक में लगभग 10 प्रतिशत की गिरावट आई। जुलाई में इसमें 12 प्रतिशत और जून में 3 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। हालांकि, अप्रैल में 12.7 प्रतिशत की रैली के बाद मई में स्टॉक में 12 प्रतिशत का सुधार देखा गया। मार्च में, फरवरी में 1.6 प्रतिशत और जनवरी 2024 में 12 प्रतिशत प्राप्त करने के बाद स्टॉक 5 प्रतिशत से अधिक गिर गया था। स्टॉक 9 फरवरी, 2024 को 32.81 रुपये के 52-सप्ताह के उच्च स्तर को टच किया था, इससे वर्तमान में यह लगभग 27 प्रतिशत टूट गया है। वहीं, यह शेयर पिछले साल 10 अक्टूबर को दर्ज किए गए अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 14.10 रुपये से लगभग 70.5 प्रतिशत बढ़ गया है। स्टॉक ने पिछले चार सालों में शानदार रिटर्न दिया है, अगस्त 2020 से 101 प्रतिशत और पिछले तीन सालों में लगभग 89 प्रतिशत बढ़ गया है। हालांकि, पिछले पांच वर्षों में इसमें लगभग 74 प्रतिशत की कमी आई है।

 

ये भी पढ़ें:₹120 से टूटकर ₹4 पर आ गया यह शेयर, अब 12 अगस्त को अहम बैठक
ये भी पढ़ें:47% तक टूट सकता है यह पावर शेयर, एक्सपर्ट बोले- ₹70 के नीचे आ जाएगा भाव, बेच दो

क्या है एक्सपर्ट की राय

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने यस बैंक पर 19 रुपये के टारगेट के साथ 'सेल' रेटिंग बनाए रखी। कोटक का दावा है कि मौजूदा रिटर्न अनुपात को देखते हुए यस बैंक का मूल्यांकन उसके उचित मूल्य से काफी अधिक है। वहीं, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने यस बैंक पर 20 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ 'सेल' रेटिंग भी बनाए रखी है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) और परिसंपत्तियों पर रिटर्न (आरओए) तिमाही-दर-तिमाही आधार पर स्थिर हैं, लेकिन मौजूदा मूल्यांकन पूरी तरह से बैंक के वित्तीय बदलाव को दर्शाता है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने यस बैंक पर न्यूट्रल रेटिंग दि है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्रइस 17 रुपये रखा है। ब्रोकरेज फर्म यस बैंक के रिटर्न प्रोफाइल में धीरे-धीरे सुधार को उत्साहजनक मानती है, लेकिन सतर्क बनी हुई है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें