Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़yes bank share jumps after SBI and other bank announced to sell their stake

Yes Bank के शेयरों में 8% की उछाल, SBI बेच रहा है बैंक का अपना 13% हिस्सा, निवेशक गदगद

Yes Bank Share Price: एसबीआई सहित कई अन्य बैंक, यस बैंक में अपना हिस्सा बेच रहे हैं। यह खबर बीते हफ्ते आई थी। आज इसका असर शेयर बाजारों में भी दिख रहा है। कंपनी के शेयर सोमवार को 8 प्रतिशत तक चढ़ गए थे। बीएसई में यस बैंक के शेयर बढ़त के साथ 21.56 रुपये के लेवल पर खुले थे

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 May 2025 09:45 AM
share Share
Follow Us on
Yes Bank के शेयरों में 8% की उछाल, SBI बेच रहा है बैंक का अपना 13% हिस्सा, निवेशक गदगद

Yes Bank Share Price: एसबीआई सहित कई अन्य बैंक, यस बैंक में अपना हिस्सा बेच रहे हैं। यह खबर बीते हफ्ते आई थी। आज इसका असर शेयर बाजारों में भी दिख रहा है। कंपनी के शेयर सोमवार को 8 प्रतिशत तक चढ़ गए थे। बीएसई में यस बैंक के शेयर बढ़त के साथ 21.56 रुपये के लेवल पर खुले थे। मार्केट ओपनिंग के कुछ देर के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 8 प्रतिशत की उछाल के साथ 21.74 रुपये के लेवल पर पहुंच गया।

इससे पहले शुक्रवार को यस बैंक का शेयर 9.77 प्रतिशत बढ़कर 20 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ था।

जापान की सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन खरीद रहा है 20% हिस्सा

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और सात अन्य बैंकों ने शुक्रवार को यस बैंक में अपनी संयुक्त हिस्सेदारी का 20 प्रतिशत जापान की सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (एसएमबीसी) को 13,483 करोड़ रुपये में बेचने की घोषणा किया था। इसके साथ ही यह भारतीय बैंकिंग क्षेत्र में सबसे बड़ा विदेशी निवेश हो जाएगा। लेनदेन पूरा होने के बाद एसएमबीसी मुंबई स्थित यस बैंक की सबसे बड़ी शेयरधारक बन जाएगी।

ये भी पढ़ें:1 दिन में 69% भरा IPO, ग्रे मार्केट में स्थिति कंपनी की बेहतर

एसबीआई बेच रहा है अपना 13.19 प्रतिशत हिस्सा

20 प्रतिशत हिस्सेदारी में से एसबीआई 8,889 करोड़ रुपये में एसएमबीसी के पक्ष में 13.19 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगा। बाकि बचे 6.81 प्रतिशत शेयरधारिता सात अन्य बैंकों - एक्सिस बैंक, बंधन बैंक, फेडरल बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा लगभग 4,594 करोड़ रुपये में बेची जाएगी। शेयर बिक्री 21.50 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की कीमत पर प्रस्तावित है।

एसबीआई ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि बैंक के केंद्रीय निदेशक मंडल की कार्यकारी समिति (ईसीसीबी) ने यस बैंक के 413.44 करोड़ शेयर यानी 13.19 प्रतिशत इक्विटी के बराबर हिस्सेदारी 8,888.97 करोड़ रुपये में बेचने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

किस बैंक के पास यस बैंक में कितना हिस्सा?

अन्य बैंकों में एचडीएफसी बैंक के पास 31 मार्च, 2025 तक 2.75 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक के पास 2.39 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा बैंक के पास 1.21 प्रतिशत, एक्सिस बैंक के पास 1.01 प्रतिशत, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के पास 0.92 प्रतिशत, फेडरल बैंक के पास 0.76 प्रतिशत और बंधन बैंक के पास 0.70 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें