1 दिन में 69% भरा IPO, ग्रे मार्केट में स्थिति कंपनी की बेहतर, आज भी दांव लगाने का मौका
Virtual Galaxy Infotech IPO: इस समय वर्चुअल इंफोटेक आईपीओ ओपन है। कंपनी के आईपीओ का साइज 93.29 करोड़ रुपये का है। आईपीओ के जरिए कंपनी 65.70 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। कंपनी का आईपीओ 9 मई को खुला था। और यह 14 मई तक खुला रहेगा।

Virtual Galaxy Infotech IPO: इस समय वर्चुअल इंफोटेक आईपीओ ओपन है। कंपनी के आईपीओ का साइज 93.29 करोड़ रुपये का है। आईपीओ के जरिए कंपनी 65.70 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। कंपनी का आईपीओ 9 मई को खुला था। और यह 14 मई तक खुला रहेगा। बता दें, ग्रे मार्केट में भी इस आईपीओ का प्रदर्शन शानदार है।
क्या है प्राइस बैंड और लॉट साइज
वर्चुअल गैलेक्सी इंफोटेक आईपीओ का प्राइस बैंड 135 रुपये से 142 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 1000 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 1,35,000 रुपये का दांव लगाना होगा।
1 दिन में 69 प्रतिशत भरा आईपीओ
पहले दिन आईपीओ 69 प्रतिशत भर गया था। कंपनी के आईपीओ को रिटेल कैटगरी में 27 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था। क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के सेक्शन में आईपीओ 1.67 गुना सब्सक्राइब किया गया था। वहीं, एनआईआई कैटगरी में यह आईपीओ 39 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ।
कंपनी का आईपीओ एंकर निवेशकों से 26.13 करोड़ रुपये जुटाने में सफल रहा है। एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 8 मई को खुला था।
ग्रे मार्केट में स्थिति बेहतर (Virtual Galaxy Infotech IPO GMP
इंवेस्टर्सगेन की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में कंपनी की स्थिति काफी मजबूत है। ग्रे मार्केट में यह आईपीओ 17 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। जोकि आईपीओ ओपन होने के बाद का सबसे अधिक जीएमपी है। इस आईपीओ का सबसे कम जीएमपी 6 रुपये रहा है। ग्रे मार्केट में इस स्थिति पर आईपीओ 8 मई को ट्रेड कर रहा था। बता दें, कंपनी की लिस्टिंग एनएसई एसएमई में प्रस्तावित है।
स्मार्ट होरिजोन कैपिटल एडवाइजर प्राइवेट लिमिटेड को बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)