Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़yes bank q2 result net profit jumps 165 percent share in focus

यस बैंक के लौटे अच्छे दिन! नेट प्रॉफिट में 165% का इजाफा, फोकस में शेयर

  • यस बैंक (Yes Bank Q2 Result) का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में करीब तीन गुना होकर 612 करोड़ रुपये रहा है। प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक का नेट प्रॉफिट पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 231 करोड़ रुपये रहा था।

Tarun Pratap Singh भाषाSat, 25 Jan 2025 03:15 PM
share Share
Follow Us on
यस बैंक के लौटे अच्छे दिन! नेट प्रॉफिट में 165% का इजाफा, फोकस में शेयर

यस बैंक (Yes Bank Q2 Result) का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में करीब तीन गुना होकर 612 करोड़ रुपये रहा है। प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक का नेट प्रॉफिट पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 231 करोड़ रुपये रहा था। सालाना आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में 165 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

शुक्रवार को यस बैंक के शेयरों का भाव 1.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18.25 रुपये के लेवल पर था। बीते 6 महीने के दौरान यस बैंक के शेयरों में 26 प्रतिशत की गिरावट आई है।

9000 करोड़ रुपये से अधिक रही आमदनी

यस बैंक ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आमदनी चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बढ़कर 9,341 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 8,179 करोड़ रुपये थी। बैंक की ब्याज आय समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 7,829 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6,984 करोड़ रुपये थी।

ये भी पढ़ें:5 रुपये के स्टॉक ने 5 साल में निवेशकों को बना दिया करोड़पति

NII में 10 प्रतिशत

प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम दिसंबर तिमाह में 10 प्रतिशत बढ़कर 2,224 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 2,017 करोड़ रुपये थी। बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) 2.4 प्रतिशत पर स्थिर रहा। परिचालन लाभ दिसंबर तिमाही में बढ़कर 1,079 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल समान अवधि में 864 करोड़ रुपये था।

NPA में सुधार

परिसंपत्ति गुणवत्ता के मोर्चे पर बैंक का सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) अनुपात दिसंबर तिमाही के अंत में सुधरकर 1.6 प्रतिशत हो गया, जो पिछले साल दो प्रतिशत था। इसी तरह, शुद्ध एनपीए या खराब कर्ज पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के अंत में 0.9 प्रतिशत से घटकर 0.5 प्रतिशत रह गया।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

अगला लेखऐप पर पढ़ें