Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Agro Industries changeg investors fortune in just 5 years make crorepati

5 रुपये के स्टॉक ने 5 साल में निवेशकों को बना दिया करोड़पति, आपने लगाया है क्या दांव?

  • Multibagger Stock: पिछले एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में गिरावट आई है। मुनाफा वसूली की वजह से एग्रो इंडस्ट्रीज के शेयरों का भाव 1012.55 रुपये से घटकर 782.50 रुपये के लेवल पर आ गया है। इसके बाद 6 महीना पहले इस स्टॉक को खरीदने वाले निवेशक 5 प्रतिशत के फायदे में हैं।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 25 Jan 2025 01:19 PM
share Share
Follow Us on
5 रुपये के स्टॉक ने 5 साल में निवेशकों को बना दिया करोड़पति, आपने लगाया है क्या दांव?

Agro Industries: शेयर बाजार में हाई रिटर्न के लिए निवेशकों को सही स्टॉक पर लम्बे समय तक के लिए होल्ड करके रखना होता है। ऐसा ही एक स्टॉक एग्रो इंडस्ट्रीज है। कंपनी के शेयरों की कीमतों पिछले 5 सालों के दौरान तूफानी तेजी देखने को मिली है। कभी इस स्टॉक का भाव 6 रुपये से कम का था। अब यह 700 रुपये के ऊपर पहुंच गया है। इस दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 142 गुना से अधिक की तेजी देखने को मिली है। जिसकी वजह पोजीशनल निवेशक करोड़पति बन चुके हैं। आइए समझते हैं कैसे?

बीते एक महीने जमकर हुई मुनाफा वसूली

पिछले एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में गिरावट आई है। मुनाफा वसूली की वजह से एग्रो इंडस्ट्रीज के शेयरों का भाव 1012.55 रुपये से घटकर 782.50 रुपये के लेवल पर आ गया है। इसके बाद 6 महीना पहले इस स्टॉक को खरीदने वाले निवेशक 5 प्रतिशत के फायदे में हैं। वहीं, एक साल स्टॉक का भाव 292.20 रुपये से बढ़कर 782 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। जिसकी वजह से पोजीशनल निवेशकों को 170 प्रतिशत से अधिक का लाभ बीते एक साल में मिला है।

ये भी पढ़ें:100 रुपये से कम के 4 स्टॉक सोमवार को लगा सकते हैं दांव, एक्सपर्ट्स की हैं पसंद

27 मार्च 2020 को कंपनी के शेयरों का भाव 5.52 रुपये था। तब से अबतक कंपनी के शेयरों की कीमतों में 142 गुना की तेजी आई है।

निवेशक हुए मालामाल

अगर किसी निवेशक ने एग्रो इंडस्ट्रीज के शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश एक साल पहले किया होगा तो उनका पैसा अबतक बढ़कर 2.70 लाख रुपये हो गया होगा। वहीं, 5 साल पहले इस स्टॉक पर एक लाख रुपये का दांव लगाने वाले निवेशकों का पैसा अबतक बढ़कर 1.42 करोड़ रुपये हो गया है। यानी महज 5 साल में ही इस स्टॉक ने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है।

कंपनी का 52 वीक हाई 1019.90 रुपये प्रति शेयर है। और कंपनी का 52 वीक लो लेवल 278 रुपये प्रति शेयर है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

अगला लेखऐप पर पढ़ें