1 शेयर पर 1.5 शेयर बोनस दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट 15 नवंबर से पहले, भाव 50 रुपये से कम
- Worth Investment Trading ने बोनस शेयर का ऐलान किया है। कंपनी की तरफ से 1 शेयर पर 1.5 शेयर बोनस के तौर पर दिया जाएगा। 50 रुपये से कम की कीमत वाले इस स्टॉक ने बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया है।
Worth Investment Trading : वर्थ इनवेस्टमेंट ट्रेडिंग ने बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। कंपनी की तरफ से योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 1.5 शेयर बोनस के तौर पर दिया जाएगा। कंपनी के शेयरों का भाव 50 रुपये से भी कम का है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस कंपनी के शेयरों के विषय में
15 नवंबर से पहले रिकॉर्ड डेट
कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा था कि 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 1.5 शेयर बोनस के तौर पर दिया जाएगा। यानी हर 2 शेयर पर योग्य निवेशकों को 3 शेयर मिलेंगे। कंपनी ने 31 अक्टूबर को शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा था कि बोनस शेयर के लिए 14 नवंबर 2024 की तारीख रिकॉर्ड डेट घोषित की गई है। अगर बोनस शेयर का फायदा लेना चाहते हैं तो आपको भी रिकॉर्ड डेट से एक कारोबारी दिन पहले कंपनी के शेयर खरीदने होंगे।
इसी साल हुआ है कंपनी के शेयरों का बंटवारा
जुलाई के महीने में वर्थ इनवेस्टमेंट के शेयरों का बंटवारा हुआ था। बीएसई के डाटा के अनुसार कंपनी के शेयरों को 10 हिस्सों में बांटा गया था। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये हो गई है।
शेयर बाजारों में कंपनी का प्रदर्शन कैसा?
Worth Investment Trading के शेयर गुरुवार को बाजार बंद होने के समय पर करीब 1 प्रतिशत की तेजी के साथ 34.64 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। पिछले एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 300 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, निवेशकों के लिए उस लिहाज से बीता 6 महीना अच्छा नहीं रहा है। इस दौरान स्टॉक का भाव 1.55 प्रतिशत ही बढ़ा है।
बीते एक महीने की बात करें तो कंपनी के शेयरों की कीमतों में 12 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। इस दौरान स्टॉक मुनाफा वसूली का शिकार हुआ है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।