डिफेंस स्टॉक का डबल धमाका, 1 शेयर पर 29 रुपये का डिविडेंड, शेयरों को भी होगा बंटवारा
- Mazagon Dock Shipbuilders के शेयर कल एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड करने जा रहे हैं। कंपनी योग्य निवेशकों को एक शेयर 29.19 रुपये का डिविडेंड ट्रेड कर रही है। कंपनी के शेयरों का बंटवारा भी हो रहा है।
Defence Stock: चर्चित डिफेंस स्टॉक मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (Mazagon Dock Shipbuilders) के शेयर कल यानी बुधवार को एक्स-डिविडेंड स्टॉक (Ex Dividend Stock) के तौर पर ट्रेड करेंगे। कंपनी योग्य निवेशकों को एक शेयर 23.19 रुपये का डिविडेंड देगी। बीएसई में आज कंपनी के शेयर 4012.25 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था।
कल है रिकॉर्ड डेट
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा था कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 23.19 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने 30 अक्टूबर 2024 की तारीख को रिकॉर्ड डेट घोषित किया था। बता दें, इससे पहले सितंबर के महीने में कंपनी कंपनी एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। तब कंपनी ने एक शेयर पर 12.11 रुपये का डिविडेंड योग्य निवेशकों को दिया है।
कंपनी के शेयरों का होने वाला है बंटवारा
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के शेयरों का बंटवारा होने जा रहा है। कंपनी के 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयरों को 2 हिस्सों में बांटा जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 5 रुपये हो जाएगी। हालांकि, कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है।
शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा?
बीते एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 95 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, बीते 6 महीने में इस स्टॉक का भाव 66 प्रतिशत बढ़ा है। पिछले एक महीने में इस स्टॉक की कीमतों में 4.4 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी का 52 वीक हाई 5,859.95 रुपये, कंपनी का 52 वीक लो लेवल 1,797.10 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 80,923.07 रुपये का है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।