Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bigbloc Construction Shares rallied more than 6 Percent ace investor Shankar Sharma bought more than 3 lakh Share

इस छोटी कंपनी के शेयरों में तूफानी तेजी, शंकर शर्मा ने खरीदे इसके 365000 शेयर

  • बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन पर दिग्गज निवेशक शंकर शर्मा ने बड़ा दांव लगाया है। शंकर शर्मा ने बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन के 365000 शेयर खरीदे हैं। शर्मा ने कंपनी में यह हिस्सेदारी 235 रुपये प्रति शेयर के दाम पर खरीदी है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 7 May 2024 11:09 AM
share Share

एक छोटी कंपनी बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन के शेयर मंगलवार को 6 पर्सेंट से ज्यादा के उछाल के साथ 284 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने 52 हफ्ते का अपना नया हाई भी बनाया है। बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन के शेयरों में यह तेज उछाल दिग्गज निवेशक शंकर शर्मा के एक बड़े दांव के बाद आया है। शंकर शर्मा ने बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन के 3.65 लाख शेयर या कंपनी में 0.51 पर्सेंट हिस्सेदारी खरीदी है। बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 129.70 रुपये है।

शंकर शर्मा ने 235 रुपये के भाव पर खरीदे हैं कंपनी के शेयर
दिग्गज निवेशक शंकर शर्मा ने बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन (Bigbloc Construction) में यह हिस्सेदारी 235 रुपये प्रति शेयर के दाम पर खरीदे हैं। शंकर शर्मा ने कंपनी में टोटल 8.57 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट किया है। बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन का हेडक्वॉर्टर सूरत में है। कंपनी की शुरुआत साल 2015 में हुई थी। बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन एरेटेड ऑटोक्लेव्ड कंक्रीट (AAC) ब्लॉक्स की मैन्युफैक्चरिंग, सेल और मार्केटिंग करती है। कंपनी 7 मई को अपनी तिमाही नतीजों की घोषणा भी करेगी।

ये भी पढ़ें:LIC के शेयर पर विदेशी निवेशक फिदा, 1270 रुपये तक पहुंच सकता है भाव

4 साल में 4500% से ज्यादा चढ़ गए हैं कंपनी के शेयर
बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन (Bigbloc Construction) के शेयरों में पिछले 4 साल में जबरदस्त उछाल आया है। पिछले 4 साल में स्मॉलकैप कंपनी के शेयर 4555 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन के शेयर 30 अप्रैल 2020 को 5.99 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 7 मई 2024 को 284 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक साल में बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन के शेयरों में 115 पर्सेंट के करीब तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 8 मई 2023 को 132 रुपये पर थे। बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन के लिए 7 मई 2024 को 284 रुपये पर जा पहुंचे हैं। बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन के शेयरों में पिछले 6 महीने में 85 पर्सेंट का जबरदस्त उछाल आया है। वहीं, इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 73 पर्सेंट के करीब तेजी देखने को मिली है। बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 72.42 पर्सेंट है, जबकि पब्लिक शेयरहोल्डिंग 27.58 पर्सेंट है।

ये भी पढ़ें:दमदार IPO पर दांव लगाने का आखिरी मौका, GMP ने किया गदगद, 79 रुपये भाव

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें