आज 23 जनवरी को बैंक खुले हैं या बंद, ब्रांच जाने से पहले यहां कर लें चेक
- Bank Holiday Today: अगर आपको आज गुरुवार, 23 जनवरी को बैंक संबंधित कोई जरूरी काम है तो आपके लिए अहम खबर हो सकती है। दरअसल, कई लोगों में कंफ्यूजन है कि आज बैंक बंद हैं या नहीं। तो आइए जानते हैं डिटेल में…
Bank Holiday Today: अगर आपको आज गुरुवार, 23 जनवरी को बैंक संबंधित कोई जरूरी काम है तो आपके लिए अहम खबर हो सकती है। दरअसल, कई लोगों में कंफ्यूजन है कि आज बैंक बंद हैं या नहीं। बता दें कि आज 23 जनवरी को वीर सुरेंद्र साईं जयंती और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन के मौके पर प्राइवेट और पब्लिक समेत सभी बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, यह बंद देशभर के बैंकों पर लागू नहीं है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) कैलेंडर के अनुसार, आज बैंक केवल पश्चिम बंगाल, ओडिशा और त्रिपुरा में बंद रहेंगे। बता दें कि भारत सरकार ने 2021 में औपचारिक रूप से सुझाव दिया था कि 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाए।
क्या है डिटेल
बता दें कि आरबीआई नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट और आरटीजीएस छुट्टियों सहित विभिन्न नियमों के आधार पर बैंक छुट्टियों को तय करता है। भारत में बैंकों की छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होती हैं क्योंकि वे अक्सर स्थानीय समारोहों और रीति-रिवाजों पर निर्भर होती हैं। हालांकि, महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को सभी बैंक, अनुसूचित और गैर-अनुसूचित समान रूप से छुट्टियां मनाते हैं। दिलचस्प बात यह है कि महीने के पांचवें शनिवार को भी बैंक खुले रहते हैं।
सामान्य रहेंगी ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं
रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस) छुट्टियों के दौरान, भौतिक बैंक शाखाएं बंद हो सकती हैं, लेकिन ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं चालू रहेंगी। ग्राहक बिना किसी रुकावट के नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और यूपीआई सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं। बता दें कि छुट्टियों के चलते एटीएम में नकदी की उपलब्धता सीमित हो सकती है। ग्राहकों को यह वेरिफिकेशन करना चाहिए कि उनकी ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं सक्रिय हैं और सुचारू लेनदेन प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबरों से जुड़ी हुई हैं।
बजट 2025 जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।