Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Stallion India IPO list 34 percent premium at 120 rupees

लिस्ट होते ही इस शेयर को खरीदने की मची लूट, लगा अपर सर्किट, पहले ही दिन बंपर मुनाफा, ₹125 पर आया भाव

  • Stallion India IPO: स्टैलियन इंडिया का आईपीओ आज गुरुवार को शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। कंपनी के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग हुई। कंपनी के शेयर बीएसई पर आईपीओ प्राइस 90 रुपये के मुकाबले करीबन 34% प्रीमियम के साथ 120 रुपये पर लिस्ट हुए।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 23 Jan 2025 10:04 AM
share Share
Follow Us on
लिस्ट होते ही इस शेयर को खरीदने की मची लूट, लगा अपर सर्किट, पहले ही दिन बंपर मुनाफा, ₹125 पर आया भाव

Stallion India IPO: स्टैलियन इंडिया का आईपीओ आज गुरुवार को शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। कंपनी के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग हुई। कंपनी के शेयर बीएसई पर आईपीओ प्राइस 90 रुपये के मुकाबले करीबन 34% प्रीमियम के साथ 120 रुपये पर लिस्ट हुए। वहीं, एनएसई पर यह आईपीओ करीबन 34% प्रीमियम के साथ 120 रुपये पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग के साथ ही इसमें 5% का अपर सर्किट लग गया और यह 125.99 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया। यानी कि पहले ही दिन निवेशकों को 40% से अधिक का मुनाफा हो गया।

बता दें कि रेफ्रिजरेंट्स सप्लायर्स स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स का आईपीओ निवेश के लिए 16 जनवरी को खुलकर 20 जनवरी को बंद हुआ था। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 85 रुपये से 90 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

189 गुना हुआ था सब्सक्राइब

तीन दिन में कंपनी के आईपीओ को 189 गुना सब्सक्राइब किया गया था। आईपीओ में 1.78 करोड़ इक्विटी शेयरों का नया इश्यू और इसके प्रमोटर्स, शहजाद शेरियार रुस्तमजी द्वारा 43.02 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) है। प्राइस बैंड के ऊपरी छोर पर आईपीओ 199.45 करोड़ रुपये का आंका गया था।

ये भी पढ़ें:मिडिल क्लास को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में मोदी सरकार, टैक्स पर ऐलान संभव
ये भी पढ़ें:₹13 के स्टॉक को खरीदने की मची लूट, शेयर में लगा अपर सर्किट, फंड जुटाने का ऐलान

कंपनी का कारोबार

कंपनी एयर-कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन, अग्निशमन, सेमीकंडक्टर विनिर्माण, वाहन विनिर्माण, फार्मास्यूटिकल्स और मेडिकल, ग्लास बोतल निर्माण, एरोसोल और स्प्रे फोम अनुप्रयोगों सहित विभिन्न उद्योगों की सेवा करती है। आईपीओ से प्राप्त राशि का इस्तेमाल कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में प्रस्तावित सुविधाओं के लिए पूंजीगत व्यय और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें