गिरावट भरे बाजार में क्यों उछल रहा है यह शेयर, देखें लेटेस्ट अपडेट
- बीएएसएफ इंडिया का शेयर 5,460.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 5,780.05 रुपये पर खुला और बीएसई पर 8.9 फीसद की बढ़त के साथ 5,944.30 रुपये पर पहुंच गया।
बीएएसएफ इंडिया के शेयर आज शुरुआती कारोबार में बीएसई पर लगभग 9 उछल गया। यह तेजी तब है, जब शेयर मार्केट में गिरावट है। इस उछाल के पीछे कंपनी द्वारा अपने कृषि समाधान व्यवसाय (Agricultural Solutions Business) के डीमर्जर का ऐलान है। बीएएसएफ इंडिया का शेयर 5,460.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 5,780.05 रुपये पर खुला और बीएसई पर 8.9 फीसद की बढ़त के साथ 5,944.30 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि दोपहर 12 बजे के करीब 5.65 पर्सेंट ऊपर 5768.45 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
बीएएसएफ इंडिया ने गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने कंपनी के एग्रीकल्चरल सॉल्यूशन बिजनेस को एक अलग लिस्टेड यूनिट में अलग करने की मंजूरी दे दी है।
कंपनी की वित्तीय सेहत
कंपनी ने कहा, "हम सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 19 दिसंबर, 2024 को आयोजित अपनी बैठक में, कंपनी के कृषि समाधान व्यवसाय को एक अलग सूचीबद्ध कानूनी इकाई में अलग करने के लिए अपनी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। कंपनी के कृषि समाधान व्यवसाय ने 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए कंपनी के कुल राजस्व का 14.57 प्रतिशत प्रतिनिधित्व करते हुए 20,064.6 मिलियन रुपये की बिक्री की है।"
एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार पिछले साल 5 दिसंबर को, बीएएसएफ इंडिया ने अपने ग्लोबल एग्रीकल्चरल सॉल्युशन बिजनेस के लिए बीएएसएफ एसई के डिमर्जर दृष्टिकोण के बारे में स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया था। इसके अलावा 26 सितंबर को कंपनी ने बताया कि वैश्विक स्तर पर बीएएसएफ एसई 2027 तक कृषि समाधान व्यवसाय के कानूनी और उद्यम संसाधन योजना (ईआरपी) डिमर्जर को पूरा करेगा। कंपनी ने यह भी सूचित किया था कि वह भारत में अपने कृषि समाधान व्यवसाय के लिए बीएएसएफ एसई की नई वैश्विक कॉर्पोरेट रणनीति की प्रासंगिकता और निहितार्थ का आकलन करेगी।
बीएएसएफ इंडिया शेयर प्राइस ट्रेंड
मिडकैप स्टॉक में सालाना आधार पर करीब 87 फीसद की तेजी दर्ज की गई है। पिछले एक साल में इसने 93 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। इस साल 7 अक्टूबर को यह 52 सप्ताह के हाई 8,748.10 रुपये और इस साल 18 जनवरी को 52 सप्ताह के निचले स्तर 2,870 रुपये पर पहुंच गया था।
हालांकि, स्टॉक में पिछले महीने से कुछ मुनाफावसूली देखी गई है। नवंबर में शेयर में 21 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि दिसंबर में अब तक इसमें 4 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।