Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़MTAR tech Ltd jumped 14 percent in 2 days company gets 226 crore rupee work

2 दिन में 14% उछला शेयर, कंपनी के हाथ लगा 226 करोड़ रुपये का काम, आपकी लिस्ट में ये नाम?

  • एमटीएआर टेक लिमिटेड (MTAR Tech Ltd) के शेयरों की कीमतों में पिछले 2 दिनों के दौरान 14 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह 226 करोड़ रुपये का मिला बड़ा ऑर्डर है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 20 Dec 2024 12:17 PM
share Share
Follow Us on

एमटीएआर टेक लिमिटेड (MTAR Tech Ltd) के शेयरों में आज फिर से तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 20 दिसंबर को 9 प्रतिशत से अधिक चढ़ गए थे। महज 2 दिन में यह स्टॉक 14 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न देने में सफल रहा है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में तेजी के पीछे की वजह 226 करोड़ रुपये का मिला वर्क ऑर्डर है।

बीएसई में कंपनी के शेयर 1690.10 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयर 1777.90 रुपये के लेवल पर पहुंचने में सफल रहे।

ये भी पढ़ें:11794% का दमदार रिटर्न, कंपनी दे रही 2 पर 1 बोनस शेयर, रिकॉर्ड तय

क्या है कंपनी का ऑर्डर डीटेल्स

कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि उन्हें ब्लूम एनर्जी कॉरपोरेशन से 190.90 करोड़ रुपये काम मिला है। जिसे अक्टूबर 2025 तक पूरा करना है। अकेले ब्लूम एनर्जी कॉरपोरेशन से कंपनी को दो तिहाई रेवन्यू आता है।

इसके अलावा कंपनी को आईएआई लिमिटेड से 15.31 करोड़ रुपये का काम मिला है। कंपनी को यह काम दिसंबर 2025 तक पूरा करना है। कंपनी को तीसरा काम Rafael Advanced Defence Systems Ltd से मिला है। इस ऑर्डर की कुल वैल्यू 7.99 करोड़ रुपये है। इस काम को कंपनी को अप्रैल 2026 तक पूरा करना है।

ये भी पढ़ें:IPO की धमाकेदार शुरुआत, शानदार लिस्टिंग से निवेशकों को हुआ तगड़ा फायदा

शेयर बाजार में कंपनी का ओवरआल प्रदर्शन कैसा?

स्टॉक मार्केट में एमटीएआर टेक लिमिटेड का प्रदर्शन बीते 1 साल के दौरान अच्छा नहीं रहा है। इस दौरान कंपनी के शेयरों में 20 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। जबकि इस दौरान बीएसई इंडेक्स 20 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न देने में सफल रहा है। 6 महीने के दौरान एमटीएआर टेक लिमिटेड के शेयरों का भाव 6 प्रतिशत से अधिक गिरा है। निवेशकों के नजरिए से अच्छी बात यह है कि कंपनी के शेयरों में 7 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न एक हफ्ते में मिला है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 2270 रुपये और 52 वीक लो लेवल 1495 रुपये है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें