Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Why did Paytm shares jumped Brokerage firm increased target price from rs 750 to rs 1050

Paytm के शेयरों में क्यों आया उछाल? ब्रोकरेज फर्म ने टार्गेट प्राइस ₹750 से बढ़ाकर ₹1,050 किया

  • Paytm Share Price: पेमेंट एग्रीगेटर पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयरों में आज 6% तक की बढ़त दर्ज की गई। एमके का टार्गेट प्राइस पेटीएम के हाल के हाई ₹1,062.95 से काफी नीचे है, जो पिछले साल 17 दिसंबर को पहुंचा था। शेयर उन स्तरों से लगभग 20% नीचे है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानThu, 16 Jan 2025 11:30 AM
share Share
Follow Us on

Paytm Share Price: पेमेंट एग्रीगेटर पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयरों में गुरुवार, 16 जनवरी को 6% तक की बढ़त दर्ज की गई। ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल द्वारा पेटीएम को अपग्रेड करके 'Buy' रेटिंग दिए जाने के बाद शेयर की कीमत में यह उछाल आया। एमके ने पेटीएम पर अपने टार्गेट प्राइस को भी 40 फीसद बढ़ाकर ₹750 से ₹1,050 कर दिया है। आज पेटीएम के शेयर 879 रुपये पर खुले और 926.70 रुपये के दिन के हाई लेवल तक गए। सुबह 11.20 बजे 5.51 पर्सेंट ऊपर 906.40 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।

ब्रोकरेज ने संशोधित टार्गेट प्राइस बुधवार के बंद लेवल से 23% की संभावित बढ़त दर्शाता है। एमके का टार्गेट प्राइस पेटीएम के हाल के हाई ₹1,062.95 से काफी नीचे है, जो पिछले साल 17 दिसंबर को पहुंचा था। शेयर उन स्तरों से लगभग 20% नीचे है।

ब्रोकरेज ने क्याें बढ़ाया टार्गेट प्राइस

ब्रोकरेज ने अपने नोट में लिखा है कि हाल ही में NPCI की मंजूरी ने एक प्रमुख विनियामक ओवरहैंग को जारी किया है। इससे पेटीएम को अगले 12 से 18 महीनों में अपने MTU (मासिक लेन-देन करने वाले उपयोगकर्ता) आधार को फिर से बनाने में मदद मिलेगी। इससे यह लोन, बीमा और फंड मैनेजमेंट उत्पादों जैसे रिटेल फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स को क्रॉस-सेल करने में सक्षम होगा। इससे उसके प्रति यूजर रेवेन्यू में सुधार होगा।

ये भी पढ़ें:करोड़ों Paytm यूजर्स के हुए मजे, अब बिना पिन डाले Wallet में आ जाएंगे पैसे

पेटीएम वित्तीय वर्ष 2026 तक प्रॉफिटेबिलिटी की ओर अग्रसर

एमके ने यह भी बताया कि पेटीएम वित्तीय वर्ष 2026 तक प्रॉफिटेबिलिटी की ओर अग्रसर है, जिसके बाद और तेजी आएगी। पेपे कॉर्प में हाल ही में हिस्सेदारी बिक्री के बाद, कंपनी का कैश/एमकैप अनुपात 21% है। जबकि जोमैटो के लिए यह 5% है। एमके का मानना ​​है कि यह सुरक्षा का एक मजबूत मार्जिन प्रदान करता है। इसका उपयोग बिजनेस के ग्रोथ को तेज करने के लिए किया जा सकता है, या फिर डिविडेंड या स्टॉक बायबैक के माध्यम से शेयरहोल्डर्स को पुरस्कृत करने के लिए भी किया जा सकता है।

19 एनॉलिस्ट में से 8 ने 'Buy' रेटिंग दी

मनीकंट्रोल के मुताबिक पेटीएम पर कवरेज करने वाले 19 एनॉलिस्ट में से 8 ने 'Buy' रेटिंग दी है, छह ने 'होल्ड' और उनमें से पांच ने स्टॉक पर 'Sell' रेटिंग दी है। बुधवार को पेटीएम के शेयर 4.54% बढ़कर ₹855 पर बंद हुए। इस अपडेट के बावजूद, एमके का टार्गेट प्राइस पेटीएम के आईपीओ मूल्य ₹2,150 से 51% कम है, जबकि इसकी मौजूदा कीमत इश्यू मूल्य से 60% कम है।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें