Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़wholesale Prices Index hit 15 month high in may 2024 potato onions price increased

आलू, प्याज और दाल के बढ़े दाम, महंगाई के मोर्चे पर बड़ा झटका, 15 महीने के हाई पर WPI

  • होलसेल प्राइस इंडेक्स (WPI) में इजाफा देखने को मिला है। शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार मई 2024 में WPI बढ़कर 2.61 प्रतिशत हो गई है। अप्रैल की तुलना में दोगुना इजाफा देखने को मिला है। बता दें, मई 2024 में WPI 14 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 June 2024 12:40 PM
share Share

Wholesale Prices Index: महंगाई के मोर्चे पर सरकार को झटका लगा है। थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित महंगाई मई में बढ़कर 2.61 प्रतिशत हो गई। अप्रैल में यह 1.26 प्रतिशत थी। होलसेल प्राइस इनफ्लेशन 15 महीने के हाई पर पहुंच गई है। सरकार की तरफ से शुक्रवार को यह आंकड़ा जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें:इस खबर के बाद बुलेट ट्रेन की रफ्तार से भाग रहा है रेलवे का शेयर, 6% की उछाल

खाने-पीने का सामान हुआ महंगा

आंकड़ों के अनुसार मई में खाद्य सामग्रियों की कीमतों में इजाफा देखने को मिला है। मई में फूड आर्टिकल इंडेक्स 9.82 प्रतिशत रहा है। जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 1.63 प्रतिशत था। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर ने भी इसी महीने खाद्य सामाग्रियों की कीमतों में लेकर चिंता जाहिर की थी।

सब्जियां भी हुईं महंगी

उत्तर भारत में प्रचंड गर्मी और कुछ इलाकों में हुई बे-मौसम बरसात ने सब्जियों की फसल को नुकसान पहुंचाया है। इसका साफ असर कीमतों में भी देखने को मिल रहा है। होलसेल प्राइस इंडेक्स के अनुसार सब्जियों का थोक भाव 32.42 प्रतिशत मई के महीने में बढ़ा है। एक साल पहले यह 20.50 प्रतिशत था। दाल की कीमतों में भी तेजी आई है। मई 2024 में दाल की कीमतों में 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। पिछले साल मई में 5.8 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला था।

आलू ने सबको पीछे छोड़ा

अगर आलू की बात करें तो इसने सबको पीछे छोड़ दिया है। ताजा आंकड़ों के अनुसार मई 2024 में आलू की कीमतों में 64 प्रतिशत की तेजी आई है। प्याज ने लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी की हैं। मई में प्याज का भाव 58 प्रतिशत बढ़ा है।

इस वजह WPI में इजाफा

WPI में इजाफे की वजह फूड ऑर्टिकल्स, मैन्युफैक्चरिंग ऑफ फूड प्रॉडक्ट्स, क्रूड-पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस, मिनरल ऑयल्स और अन्य मैन्युफैक्चरिंग प्रॉडक्ट्स हैं। बता दें कि मई 2023 में WPI में 3.48 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली थी।

 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें