Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Railway Stock Rites ltd stock jumps 6 percent today After this MoU

इस खबर के बाद बुलेट ट्रेन की रफ्तार से भाग रहा है रेलवे का शेयर, कीमतों में 6% की उछाल

  • Railway News: रिट्स लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में आज तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव 6 प्रतिशत बढ़ा है। रिट्स लिमिटेड ने DMRC के साथ MoU साइन किया है। जिसके बाद यह तेजी देखने को मिली है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 June 2024 11:04 AM
share Share

Railway Stock News: रेलवे सेक्टर की सरकारी कंपनी रिट्स लिमिटेड (Rites Ltd) के शेयरों की कीमतों में 6 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में यह उछाल दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के साथ हुए एमओयू के बाद देखने को मिली है। बता दें, रिट्स लिमिटेड का इंट्रा-डे हाई 721 रुपये प्रति शेयर है।

बीएसई में कंपनी के शेयर 690.05 रुपये के लेवल पर खुले थे। लेकिन कुछ देर के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 6 प्रतिशत से अधिक तेजी के साथ 721 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया।

ये भी पढ़ें:सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी का IPO आज से ओपन, कीमत 100 रुपये से भी कम

क्या होगा इस MoU के तहत

दोनों कंपनियां मिलकर मेट्रो रेलवे, रोलिंग स्टॉक, डेपो मैनेजमेंट, स्टेशन मैनजेमेंट, रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर मेंटेनेंस आदि काम करेंगी। कंपनी भारत के साथ विदेशों में भी काम करेगी। बता दें, इससे पहले 11 जून को कंपनी ने ईस्टर्न रेलवे अंडाल डीजल शेड के साथ एमओयू साइन किया था। वहीं, 6 जून को टाटा स्टील ने 39.63 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट दिया था।

ये भी पढ़ें:1 शेयर पर 150 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, Ex डेट आज, शेयरों पर रखें नजर

शेयर बाजार में कैसा प्रदर्शन?

Trendlyne के डाटा के अनुसार पिछले एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 21 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, बीते 6 महीने के दौरान स्टॉक का भाव 40 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। बता दें, एक साल में स्टॉक की कीमतों में 85.9 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है।

रिट्स लिमिटेड में सरकार की कुल हिस्सेदारी 72.20 प्रतिशत है। वहीं, एलआईसी के पास 6.3 प्रतिशत हिस्सा है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 826.15 रुपये और 52 वीक लो लेवल 365 रुपये है।

MF ने अपनी हिस्सेदारी घटाई

इस कंपनी में म्युचुअल फंड्स ने अपनी हिस्सेदारी घटाई है। दिसंबर 2023 में कंपनी में म्युचुअल फंड्स की हिस्सेदारी 4.75 प्रतिशत थी। जोकि मार्च में घटकर 3.38 प्रतिशत हो गई है। दूसरी तरफ विदेशी निवेशकों ने अपनी हिस्सेदारी कंपनी में बढ़ाई है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें