Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़when will gold become cheaper even today gold prices broke all records

कब सस्ता होगा सोना? आज भी के Gold भाव ने तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड

  • Gold Price Today: आज एमसीएक्स पर सोना पहली बार 84,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार चला गया है। सोने के भाव में इस उछाल के पीछे डॉलर की गिरावट, अमेरिका-चीन ट्रेड वार की नई आशंकाओं और शादियों के सीजन में घरेलू हाजिर बाजार में जबर्दस्त खरीदारी जैसे प्रमुख कारण हैं।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 Feb 2025 11:17 AM
share Share
Follow Us on
कब सस्ता होगा सोना? आज भी  के Gold भाव ने तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड

Gold Price Today: सोना कब सस्ता होगा, अभी यह कहना मुश्किल है, लेकिन आने वाले दिनों में यह एमसीएक्स पर 86000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार जा सकता हे। आज एमसीएक्स पर सोना पहली बार 84,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार चला गया है। आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 4 अप्रैल के कांट्रैक्ट में पहली बार सोना 11 बजे के आसपास 0.40 पर्सेट की तेजी के साथ 84129 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था। सोने के भाव में इस उछाल के पीछे डॉलर की गिरावट, अमेरिका-चीन ट्रेड वार की नई आशंकाओं और शादियों के सीजन में घरेलू हाजिर बाजार में जबर्दस्त खरीदारी जैसे प्रमुख कारण हैं।

एमसीएक्स पर सोना 84,154 रुपये प्रति 10 ग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई यानी ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। यह पिछले रिकॉर्ड हाई 83,721 रुपये से काफी अधिक है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें भी बुधवार के सत्र के दौरान 2,853.97 डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं।

सेफ-हेवन एसेट के लिए सेंटीमेंट्स को नए सिरे से अमेरिका-चीन ट्रेड वार की आशंका से बढ़ावा मिला, जो बीजिंग द्वारा चीनी सामानों पर नए अमेरिकी ड्यूटी के बदले में अमेरिकी आयात पर टैरिफ लगाए जाने के बाद तेज हो गया।

ये भी पढ़ें:2025 में सोना-चांदी होंगे सस्ता या पहुंचेंगे रिकॉर्ड ऊंचाई पर?

क्यों बढ़ रहा है सोने का रेट?

केडिया कमोडिजटिज के प्रेसीडेंट अजय केडिया के मतुाबिक दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं अमेरिका और चीन के बीच नए ट्रेड वॉर को लेकर ताजा चिंताओं ने निवेशकों को सोने जैसी सुरक्षित निवेश संपत्तियों की ओर ध्यान देना शुरू कर दिया है। ऐसे में सोने के दाम में तेजी नजर आ रही है। क्योंकि, आर्थिक और भू-राजनीतिक अनिश्चितता के बीच सोने की कीमतों में तेजी आती है।

रॉयटर्स के अनुसार, "चीन ने मंगलवार को अमेरिकी आयात पर लक्षित टैरिफ लगाए और ट्रंप के टैरिफ के लिए एक मापा प्रतिक्रिया में, संभावित प्रतिबंधों के लिए नोटिस पर Google सहित कई कंपनियों को रखा।

मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह दोनों देशों के बीच ट्रेड टेंशन को कम करने के बारे में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बात करने की जल्दी में नहीं हैं।

उन्होंने कहा, 'अमेरिका ने चीन पर टैरिफ लगा दिया और चीनी सरकार ने तुरंत अमेरिकी टैरिफ के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की और अमेरिकी आयात पर कई शुल्क लगाने की घोषणा की, जिसमें गूगल के खिलाफ जांच भी शामिल है। इस बीच, चीन की टैरिफ घोषणाओं के बाद अमेरिकी डॉलर में गिरावट आई। डॉलर इंडेक्स में करीब 200 बेसिस प्वाइंट की गिरावट आई है, जिससे गोल्ड की तेजी बढ़ रही है।

क्या सोने की कीमतों में तेजी टिकाऊ है?

ट्रंप की टैरिफ नीतियां, डॉलर की चाल और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दर आगे चलकर सोने की कीमतों के लिए प्रमुख ट्रिगर बने हुए हैं। केंद्रीय बैंकों द्वारा लगातार खरीदारी भी सोने के भाव बढ़ाने लिए प्रमुख ट्रिगर में से एक है। बढ़ती वैश्विक अनिश्चितता के साथ, यह जारी रहने की संभावना है।

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, एमसीएक्स गोल्ड साल के अंत तक 86,000 रुपये तक पहुंच सकता है, जबकि कॉमेक्स गोल्ड 3,000 डॉलर पर पहुंच सकता है। इसमें तत्काल प्रतिरोध 2,880-2,900 डॉलर हो सकता है।

निवेशकों को क्या करना चाहिए?

पृथ्वीफिनमार्ट कमोडिटी रिसर्च के जैन का मानना है कि इस सप्ताह सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। उन्होंने 96,600 रुपये के लक्ष्य के लिए 94,400 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ चांदी 95,100 रुपये के आसपास खरीदने का सुझाव दिया है। एमसीएक्स गोल्ड में 83,440-83,100 रुपये पर सपोर्ट और 84,050-84,400 पर रेजिस्टेंस है, जबकि चांदी में 95,000-94,400 रुपये पर सपोर्ट और 96,300-97,000 पर रेजिस्टेंस है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें