सरकार से राहत की उम्मीद में उछल पड़े रियल्टी कंपनियों के शेयर, खरीदने को मची लूट
- ब्रिगेड, गोदरेज प्रापर्टीज, डीएलएफ में जहां अच्छी-खासी उछाल है, वहीं प्रेस्टीज, ओबेरॉय रियल्टी, फोनिक्स, सोभा और सनटेक में भी बढ़त है।
रियल्टी कंपनियों के शेयरों में लगातार दूसरे दिन भी उछाल दर्ज की जा रही है। सरकार के फाइनेंस बिल में संशोधन से प्रॉपर्टी खरीदारों को राहत मिली है। इसका असर गोदरेज प्रॉपर्टीज, डीएलएफ, ब्रिगेड, प्रेस्टीज, ओबेरॉय रियल्टी, फोनिक्स, सोभा और सनटेक जैसी कंपनियों के शेयरों पर दिख रहा है।
निफ्टी रियल्टी इंडेक्स
सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे अधिक उछाल निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में है। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स के 10 में से 10 स्टॉक्स में तेजी है। यह इंडेक्स शुरुआती कारोबार में ही 3.33 पर्सेंट की तेजी के साथ 1033.95 पर ट्रेड कर रहा था। इस वजह से ब्रिगेड, गोदरेज प्रापर्टीज, डीएलएफ में जहां अच्छी-खासी उछाल है, वहीं प्रेस्टीज, ओबेरॉय रियल्टी, फोनिक्स, सोभा और सनटेक में भी बढ़त है। सुबह सवा नौ बजे के करीब लोढ़ा के शेयर 2.84 पर्सेंट ऊपर 1224 रुपये पर थे। डीएलएफ में 2.56 पर्सेंट की बढ़त थी और यह 841.75 रुपये पर पहुंच गया। ओबेरॉय रियल्टी में 2.16 पर्सेंट की बढ़त थी।
इनके अलावा गोदरेज प्रॉपर्टीज में 1.89 पर्सेंट की तेजी थी। यह स्टॉक 2982 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था। सोभा में भी 1.89 पर्सेंट की तेजी थी। सनटेक, महिंद्रा लाइफस्पेस में भी अच्छी बढ़त थी। ब्रिगेड, फोनिक्स और प्रेस्टीज के शेयर भी हरे निशान पर ट्रेड कर रहे थे।
उछाल की सबसे बड़ी वजह
बता दें सरकार ने 23 जुलाई, 2024 से पहले अधिग्रहित प्रॉपर्टी पर लॉन्ग-टर्म कैपिटल गेन टैक्स की अनुमति देते हुए फाइनेंस बिल में संशोधन किया है, जिसकी गणना इंडेक्सेशन के बिना नई 12.5 फीसद दर और इंडेक्सेशन के साथ पुरानी 20 फीसद दर के तहत की जाएगी और करदाताओं को इन विकल्पों में से चुनने की अनुमति दी जाएगी।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।