Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़What should stock market investors do next as they are scared of the new virus

नए वायरस से सहमें शेयर मार्केट निवेशक आगे क्या करें

  • Share Market Highlights: एचएमपीवी (HMP) वायरस की दस्तक से शेयर बाजार में सोमवार को हाहाकार मच गया। भारी गिरावट से निवेशकों के 10.98 लाख करोड़ रुपये डूब गए। आने वाले दिनों में निवेशकों को सतर्क रहना होगा।

Drigraj Madheshia हिन्दुस्तान टीमTue, 7 Jan 2025 05:52 AM
share Share
Follow Us on

Share Market Highlights: एचएमपी (HMP) वायरस की दस्तक से शेयर बाजार में सोमवार को हाहाकार मच गया और निवेशकों ने हर सेक्टर में चौतरफा बिकवाली शुरू कर दी। इससे सेसेंक्स 1.59 फीसद लुढ़क गया। निफ्टी ने भी 1.62 फीसद का गोता लगा दिया। पावर, सर्विसेज, मेटल, एनर्जी समेत बीएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स नुकसान में रहे। इस भारी गिरावट से निवेशकों के 10.98 लाख करोड़ रुपये डूब गए।

मार्केट एनॉलिस्ट्स के मुताबिक, कंपनियों के तिमाही नतीजों को लेकर आशंका गहराने और विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली के अलावा नए वायरस संक्रमण के फैलने से जुड़ी चिंताओं ने भी कारोबारी धारणा को प्रभावित किया। निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों अपने 200 'डे मूविंग एवरेज' (डीएमए) से नीचे आ गए। आने वाले दिनों में निवेशकों को सतर्क रहना होगा।

ब्लैक डे रहा सोमवार

बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स 1,258.12 अंक यानी 1.59 फीसद का गोता लगाते हुए 77,964.99 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,441.49 अंक तक लुढ़क गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 388.70 अंक यानी 1.62 फीसद की गिरावट के साथ 23,616.05 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई की दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी जमकर बिकवाली हुई, जिससे मिडकैप 2.44 फीसद टूटकर 45,793.07 अंक और स्मॉलकैप 3.17 फीसद कमजोर होकर 54,337.37 अंक रह गया।

ये भी पढ़ें:नए वायरस के दस्तक से बाजार में भूचाल, ₹11 लाख करोड़ डूबे, इन शेयरों में भगदड़

अधिकतर शेयरों में भारी नुकसान

कारोबार के बीएसई में कुल 4245 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 3474 में गिरावट, जबकि 656 में तेजी रही। 115 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी 43 कंपनियों में बिकवाली, जबकि सात में लिवाली हुई। वहीं, एक के भाव स्थिर रहे।

सेंसेक्स में शामिल तीस शेयरों में टाटा स्टील, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, पावरग्रिड, जोमैटो, अदाणी पोर्ट्स, एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और रिलांयस इंडस्ट्रीज प्रमुख रूप से नुकसान में रहे।

मार्केट कैप घटा

इस चौतरफा बिकवाली ने बीएसई पर लिस्टेछ कंपनियों के सम्मिलित बाजार पूंजीकरण को एक ही झटके में 10,98,723.54 करोड़ रुपये का नुकसान दे दिया। कारोबार के अंत में इन कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 4,38,79,406.58 करोड़ रुपये (5.11 लाख करोड़ डॉलर) रहा।

इन क्षेत्रों में सबसे अधिक नुकसान

यूटिलिटीज 4.16

पावर 3.73

सर्विसेज 3.45

धातु 3.15

तेल एवं गैस 3.15

रियल्टी 3.06

ऊर्जा 3.03

कमोडिटीज 2.74

सीडी 2.49

दूरसंचार 2.25

वित्तीय सेवाएं 2.24

ऑटो 2.21

एफएमसीजी 2.10

बैंकिंग 2.05

नोट: आंकड़े फीसद में

एशियाई बाजार भी लुढ़के

निक्केई, जापान 1.47

हैंगसेंग, हांगकांग 0.36

शंघाई कम्पोजिट, चीन 0.14

नोट: आंकड़े फीसद में

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें