Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़what are the reasons behind the rise in gold prices it has made a new record even today

सोने की कीमतों की तेजी के पीछे क्या हैं कारण, आज भी बना दिया नया रिकॉर्ड

  • Gold Silver Price Today 4 Feb: शादियों के सीजन के बीच सोने के भाव आज रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए हैं। बिना जीएसटी 24 कैरेट गोल्ड अब नए ऑल टाइम हाई 83010 रुपये पर पहुंच गया है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 Feb 2025 01:18 PM
share Share
Follow Us on
सोने की कीमतों की तेजी के पीछे क्या हैं कारण, आज भी बना दिया नया रिकॉर्ड

Gold Silver Price Today 4 Feb: Gold Silver Price Today 4 Feb: शादियों के सीजन के बीच सोने के भाव आज रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए हैं। बिना जीएसटी 24 कैरेट गोल्ड अब नए ऑल टाइम हाई 83010 रुपये पर पहुंच गया है। इसमें 306 रुपये प्रति 10 ग्राम की उछाल है। जबकि, 23 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 305 रुपये तेज होकर 82678 रुपये हो गई है। 22 कैरेट गोल्ड का औसत हाजिर भाव अब 280 रुपये चढ़कर 76037 रुपये और 18 कैरेट का भाव 230 रुपये महंगा होकर 62258 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, 14 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 48561 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 

चांदी भी अब 93793 रुपये प्रतिकिलो ग्राम पर पहुंच गई है। यह रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने जारी किया है, जिसमें जीएसटी नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो।

 इंडिया बुलियन एसोसिएशन के मुताबिक शुरुआती कारोबार में भारत में सोने की कीमतें ₹83,350 प्रति 10 ग्राम को पार कर गईं। वहीं ग्लोबल मार्केट में हाजिर सोना 2,830.49 डॉलर प्रति औंस के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया।

क्यों बढ़ रही हैं सोने की कीमतें?

सोने की कीमतों में उछाल के पीछे कई वजहे हैं। जैसे, दुनिया भर में महंगाई की चिंता, सेफ हेवेन डिमांड, केंद्रीय बैंकों की धुआंधार खरीदारी, डॉलर इंडेक्स में तेजी और डिमांड-सप्लाई की गति प्रमुख हैं।

चीन, मैक्सिको और कनाडा पर ट्रंप द्वारा लगाए जा रहे टैरिफ को मुद्रास्फीति के रूप में देखी जा रही है। ऐसे में निवेशक बचाव के तौर पर सोने की ओर रुख कर रहे हैं। वहीं, भू-राजनीतिक तनाव और शेयर बाजारों में अनिश्चितता की वजह से निवेश गोल्ड की ओर रुख कर रहे हैं। जबकि, अमेरिकी डॉलर इंडेक्स ने हाल ही में 109 अंक को पार किया, जिसका असर सोने सहित कमोडिटी बाजारों पर पड़ा। प्रमुख बुलियन बैंक उच्च वायदा प्रीमियम से लाभ उठाने के लिए दुबई और हांगकांग जैसे एशियाई केंद्रों से सोने के भंडार को अमेरिका में ट्रांसफर कर रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें:2025 में सोना-चांदी होंगे सस्ता या पहुंचेंगे रिकॉर्ड ऊंचाई पर?

कहां तक बढ़ेगा भाव

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, "वैश्विक अनिश्चितता और केंद्रीय बैंक की खरीद के कारण सोना अपनी तेजी को बनाए रख सकता है। भारत में सोने को ₹82,980-82,710 प्रति 10 ग्राम पर समर्थन और ₹83,470-83,650 प्रति 10 ग्राम पर रेजिस्टेंट है।"

क्या अभी सोने में निवेश करना चाहिए?

विशेषज्ञ निवेशकों को एक साथ बड़ा निवेश के बजाय चरणबद्ध खरीदारी करने का सुझाव दे रहे हैं। निवेशकों को निर्णय लेने से पहले वैश्विक आर्थिक रुझानों पर अपडेट रहना चाहिए।

दिल्ली में आज सोने की कीमत 84213 रुपये प्रति 10 ग्राम

वहीं, लाइव मिंट की खबर के अनुसार नई दिल्ली में आज सोने की कीमत 84213 रुपये प्रति 10 ग्राम है। जयपुर में सोना आज 84206 रुपये और लखनऊ में 84229 रुपये प्रति 10 ग्राम है पर पहुंच गया है। चंडीगढ़ में सोने का भाव आज 84222 रुपये प्रति 10 ग्राम है और अमृतसर में 84240 रुपये।

भारत में चांदी के रेट

दिल्ली में आज चांदी 102500 रुपये प्रति के भाव बिक रही तो जयपुर में आज चांदी की दर 102900 रुपये किलो है। लखनऊ में आज चांदी का रेट 103400 रुपये तो चंडीगढ़ में आज चांदी 101900 रुपये किलो के भाव बिक रही है। जबकि, पटना में आज चांदी की कीमत 102600 रुपये/किलोग्राम हैं।

बता दें आईबीजेए 104 साल पुराना एसोसिएशन है। यह दिन में दो बार दोपहर और शाम को गोल्ड रेट जारी करता है। ये दरें वित्त मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी विभिन्न अधिसूचनाओं के अनुसार सॉवरेन और बॉन्ड जारी करने के लिए बेंचमार्क दरें हैं। IBJA के 29 राज्यों में कार्यालय हैं और यह सभी सरकारी संस्थाओं का हिस्सा है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें