Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़WeWork India IPO files issues papers with SEBI plans offer for sale of 4 37 crore shares

अब एक और दिग्गज कंपनी का आ रहा IPO, 4.37 करोड़ शेयरों की होगी बिक्री, निवेश के लिए हो जाइए तैयार

  • WeWork India IPO: आईपीओ में दांव लगाने वालों के लिए एक और मौका आ रहा है। अब बेंगलुरु स्थित वर्कस्पेस ऑपरेटर वीवर्क इंडिया ने आईपीओ के लिए मार्केट रेगुलेटरी भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दायर किया है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 2 Feb 2025 06:44 PM
share Share
Follow Us on
अब एक और दिग्गज कंपनी का आ रहा IPO, 4.37 करोड़ शेयरों की होगी बिक्री, निवेश के लिए हो जाइए तैयार

WeWork India IPO: आईपीओ में दांव लगाने वालों के लिए एक और मौका आ रहा है। अब बेंगलुरु स्थित वर्कस्पेस ऑपरेटर वीवर्क इंडिया ने आईपीओ के लिए मार्केट रेगुलेटरी भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दायर किया है। कंपनी का उद्देश्य भारतीय शेयर बाजार से फंड जुटाने का है। बता दें वीवर्क भारत में एक फ्लेक्सिबल वर्कफोर्स ऑपरेटर है, जो ग्राहकों को वर्क एरिया प्रोवाइड कराता है, जिसमें सभी साइज और स्टार्टअप की कंपनियां शामिल हैं। कंपनी मुख्य रूप से टियर 1 शहरों में लीज पर ग्रेड ए ऑफिस स्पेस देती है।

वीवर्क इंडिया IPO डिटेल

वीवर्क इंडिया डीआरएचपी डेटा के अनुसार, 4,37,53,952 तक या लगभग 4.37 करोड़ इक्विटी शेयरों के पूरे ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) कंपोनेंट की बुक-बिल्ट पब्लिक इश्यू प्रदान कर रहा है। इसमें प्रति शेयर 10 रुपये की फेस वैल्यू है। DRHP डॉक्यूमेंट में पब्लिक इश्यू की कुल वैल्यू का खुलासा नहीं किया गया है। इस आईपीओ में कोई नया इश्यू हिस्सा नहीं है। इसलिए, पब्लिक इश्यू से उठाए गए सभी आय फर्म में स्टेकहोल्डिंग बेचने वाले प्रमोटरों की ओर जाएंगे और कंपनी को उठाए गए पैसे का कोई हिस्सा नहीं मिलेगा। एम्बेसी बिल्डकॉन एलएलपी और 1 एरियल वे टेनेंट लिमिटेड स्टेकहोल्डर बेचने वाले प्रमोटर और स्टेकहोल्डिंग बेचने वाले इन्वेस्टर हैं। एम्बेसी बिल्डकॉन एलएलपी 3.34 करोड़ इक्विटी शेयर बेच रहा है और 1 एरियल वे टेनेंट लिमिटेड आईपीओ के जरिए से 1.02 करोड़ इक्विटी शेयर बेच रहा है।

ये भी पढ़ें:टैक्स छूट के बाद अब मिडिल क्लास को मिलेगी एक और बड़ी राहत? 7 फरवरी को ऐलान संभव
ये भी पढ़ें:1600% चढ़ चुका यह शेयर, अब बजट वाले दिन कंपनी का बड़ा ऐलान, 87 पैसे का है शेयर

जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, जेफरीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, 360 वन डब्ल्यूएएम लिमिटेड सार्वजनिक समस्या के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि MUFG इंटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (पूर्व में लिंक इंटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड) ऑफर का रजिस्ट्रार है।

कंपनी की वित्तीय स्थिति

वित्तीय वर्ष 2024-25 की सितंबर तिमाही के लिए WeWork इंडिया का मुनाफा 174.13 करोड़ रुपये था। कंपनी ने 2023-24 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष तक 135.83 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। जबकि वित्तीय वर्ष 2022-23 में 145.86 करोड़ रुपये का शुद्ध नुकसान हुआ। ड्राफ्ट पेपर्स के अनुसार, 2021-12 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष के लिए कंपनी का घाटा 642.99 करोड़ रुपये था। 2024-25 वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही तक कंपनी की कुल आय 960.76 करोड़ रुपये थी। इसी अवधि के दौरान वीवर्क इंडिया की कुल संपत्ति (259.88) रुपये थी।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें