Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Welspun Corp Ltd received 2400 crore rupees work share hit 52 week high today

52 वीक हाई पर कंपनी के शेयरों का भाव, ₹2400 करोड़ का काम मिलने से गदगद निवेशक

  • Welspun Corp Ltd को लगातार दूसरे दिन एक बड़ा काम मिला है। कंपनी को 2400 करोड़ रुपये का नया काम मिला है। कंपनी के शेयर आज 52 वीक हाई पर पहुंच गए।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 Oct 2024 01:22 PM
share Share

Welspun Corp Ltd को 2400 करोड़ रुपये का काम मिला है। दो दिन में कंपनी को यह दूसरा बड़ा काम मिला है। Welspun Corp Ltd को ये काम मिलने के बाद मंगलवार को शेयरों में 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर 52 वीक हाई तक पहुंचने में सफल रहे। आइए डीटेल्स में जान लेते हैं इस कंपनी को मिलने वाले ऑर्डर के विषय में -

कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि उन्हें नेचुरल गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट के लिए कोटेड HSAW pipes का ऑर्डर मिला है। कंपनी को यह काम मौजूदा और वित्त वर्ष 2026 में पूरा करना है।

कंपनी का क्या कुछ कहना है

कंपनी ने जारी बयान में कहा है कि यह ऑर्डर मिलना हमारी क्षमताओं और यूएसए के मार्केट में हमारी मजबूत पोजीशन को दर्शाता है। कुछ नए प्रोजेक्ट्स को लेकर बातचीत चल रही है। उम्मीद है कि कुछ नए ऑर्डर मिलेंगे।

ये भी पढ़ें:₹100 से कम के इस स्टॉक को खरीदने की होड़, आई है एक बड़ी खबर

लगातार दूसरे दिन मिला कंपनी को काम

इससे पहले कंपनी को सोमवार को 1348 करोड़ रुपये का काम मिला था। कंपनी को मिडिल ईस्ट से यह काम मिला है।

शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा?

मंगलवार को कंपनी के शेयर 766.35 रुपये के लेवल पर खुला था। कंपनी के 3.74 प्रतिशत की तेजी के साथ 795 रुपये रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया था। यह कंपनी का 52 वीक हाई है। हालांकि, इसके बाद स्टॉक का भाव नीचे गिरा। 4 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के बाद कंपनी के शेयर 733 रुपये के इंट्रा-डे लो (1.10pm) लेवल तक आ गया।

पिछले 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 44 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं, एक साल में इस स्टॉक ने 88.60 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। निवेशकों के नजरिए से देखें तो बीता एक महीना उस मुकाबले बहुत अच्छा नहीं रहा। इस दौरान स्टॉक महज 4 प्रतिशत का रिटर्न ही दे पाया है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें