Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Rathi Steel and Power Share price hit upper circuit after this news came out

₹100 से कम के इस स्टॉक को खरीदने की होड़, आई है एक बड़ी खबर

  • मल्टीबैगर स्टॉक राठी स्टील एंड पावर के शेयरों में आज अपर सर्किट लगा है। कंपनी के शेयरों में 5 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है।

Tarun Pratap Singh मिंटTue, 1 Oct 2024 12:52 PM
share Share

Rathi Steel and Power Share price: मल्टीबैगर स्मॉल स्टॉक राठी स्टील एंड पावर के शेयरों की कीमतों में गुरुवार को 5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगने के पीछे की वजह नया प्रोजेक्ट है। कंपनी के शेयरों का भाव इस 5 प्रतिशत की उछाल के बाद भी 100 रुपये से काफी कम है।

क्या है वो खबर

कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया है कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने एक फॉरवर्ड इंटीग्रेशन प्रोजेक्ट की स्थापना को मंजूरी दी, जिसमें स्टेनलेस स्टील के तारों, ब्राइट बार और एनील्ड का उत्पादन शामिल है। इसकी अनुमानित लागत 50 करोड़ रुपये तक है।

शेयरों में लगा अपर सर्किट

बीएसई में आज कंपनी के शेयर सोमवार की क्लोजिंग 62.38 रुपये की तुलना में 64.70 रुपये के लेवल पर खुला। लेकिन कुछ देर के बाद कंपनी के शेयरों को और खरीदार मिल गए। जिस वजह से स्टॉक में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया। और बीएसई में शेयरों का भाव 65.49 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। बता दें, बीएसई में कंपनी का 52 वीक हाई 97.81 रुपये है। और 52 वीक लो लेवल 20.35 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 554.95 रुपये का है।

ये भी पढ़ें:8 अक्टूबर को खुल रहा है कंस्ट्रक्शन कंपनी का IPO, प्राइस बैंड का हुआ ऐलान

1 साल में 200 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न

Rathi Steel and Power के शेयरों की कीमतों में पिछले एक साल के दौरान 200 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, निवेशकों के लिए पिछला 6 महीना उतना अच्छा नहीं रहा है। इस दौरान स्टॉक का भाव 7.6 प्रतिशत ही बढ़ा है। बीते एक महीने में स्टॉक मुनाफा वसूली का शिकार हो गया। जिस वजह से स्टॉक 6 प्रतिशत से अधिक नीचे लुढ़का है। बता दें, Trendlyne के डाटा के अनुसार इस कंपनी में पब्लिक की हिस्सेदारी 47 प्रतिशत से अधिक की है। कंपनी में केनारा बैंक की भी हिस्सेदारी 1 प्रतिशत से अधिक की है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें