डिफेंस कंपनी का 60% हिस्सा खरीदा, खबर आते ही उछल पड़े शेयर, स्टॉक का भाव 200 रुपये से कम
- पुणे की कंपनी Walchandnagar Industries ने मंगलवार (4 मार्च) को बताया है कि उन्होंने डिफेंस आर एंड डी स्टार्टअप Aicitta Intelligent Technology Private Ltd में 60 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी खरीदी है।

पुणे की कंपनी Walchandnagar Industries ने मंगलवार (4 मार्च) को बताया है कि उन्होंने डिफेंस आर एंड डी स्टार्टअप Aicitta Intelligent Technology Private Ltd में 60 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी खरीदी है। इसके लिए कंपनी को 16 करोड़ रुपये खर्च करने पड़े हैं। बता दें, इस खबर के आने के बाद कंपनी के शेयरों की कीमतों में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है।
लगातार लग रहा था कंपनी के शेयरों में लोअर सर्किट
मंगलवार यानी आज से कंपनी के शेयरों की कीमतों में बीते 3 कारोबारी दिन के लगातार लोअर सर्किट लगा था। लेकिन आज कंपनी ने जैसे ही अच्छी खबर दी वैसे ही कंपनी के शेयरों की कीमतों में अपर सर्किट लगा। इस उछाल के बाद Walchandnagar Industries Ltd के शेयरों का भाव 154.05 रुपये के लेवल पर पहुंच गया।
यह अधिग्रहण की प्रक्रिया 31 महीने में कई चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण का अधिग्रहण 45 से 60 दिन में हो जाएगीा।
शेयरों का ओवर आल कैसा रहा है प्रदर्शन
बाजार की मौजूदा हालात से इस स्टॉक की स्थिति अलग नहीं है। 3 महीने के अंदर ही Walchandnagar Industries Ltd के शेयरों की कीमतों में 41 प्रतिशत की गिरावट आई है। वहीं, 6 महीने में स्टॉक का भाव 52 प्रतिशत टूटा है। स्थिति कितनी खराब रही है बीते एक साल में इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि कंपनी के शेयरों का भाव इस दौरान 36 प्रतिशत गिरा है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 438 रुपये और 52 वीक लो लेवल 142.95 रुपये है।
भले ही कंपनी के निवेशकों के लिए पिछला एक साल अच्छा नहीं रहा है। लेकिन इसके बाद भी कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों को 2 साल में 157 प्रतिशत का फायदा मिला है। वहीं, 3 साल 198 प्रतिशत का रिटर्न यह स्टॉक देने में सफल रहा है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।