Tata Capital के IPO की आहट से टाटा ग्रुप की इन 2 कंपनियों के शेयर चमके,
- टाटा ग्रुप की 2 कंपनियां टाटा मोटर्स (Tata Motors) और टाटा इंवेस्टमेंट (Tata Investment) के शेयरों की कीमतों में आज 3 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली है। इस तेजी के पीछे की वजह टाटा ग्रुप की फाइनेंशियल सर्विसेज वाली कंपनी टाटा कैपिटल (Tata Capital) के प्रस्तावित आईपीओ की चर्चा है।

टाटा ग्रुप की 2 कंपनियां टाटा मोटर्स (Tata Motors) और टाटा इंवेस्टमेंट (Tata Investment) के शेयरों की कीमतों में आज 3 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली है। इस तेजी के पीछे की वजह टाटा ग्रुप की फाइनेंशियल सर्विसेज वाली कंपनी टाटा कैपिटल (Tata Capital) के प्रस्तावित आईपीओ की चर्चा है। कंपनी 11 बिलियन डॉलर के वैल्यूएशन पर अपना आईपीओ ला सकती है।
टाटा मोटर्स के शेयर आज दिन में 629 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया है। वहीं, टाटा इंवेस्टमेंट के शेयर करीब 2 प्रतिशत की तेजी के साथ 6231 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया था।
दोनों कंपनियों में कितनी हिस्सेदारी
टाटा मोटर्स की टाटा कैपिटल में कुल हिस्सेदारी 4 प्रतिशत के करीब है। वहीं, टाटा इंवेस्मेंट के पास करीब 2 प्रतिशत हिस्सा टाटा कैपिटल का है। ऐसे में अगर अधिक वैल्यूएशन रहती है तो टाटा ग्रुप की इन 2 कंपनियों के लिए अच्छा रहेगा।
टाटा इंवेस्टमेंट कई टाटा ग्रुप की कंपनियों के लिए इंवेस्टमेंट फर्म की तरह काम करती है। ऐसे में टाटा ग्रुप की कंपनियों में हलचल होने पर फायदा टाटा इंवेस्टमेंट को भी मिलता है।
11 बिलियन डॉलर के वैल्यएशन पर आईपीओ लाने की कोशिश
रिपोर्ट के अनुसार टाटा ग्रुप की कोशिश है आईपीओ को 11 बिलियन डॉलर के वैल्यूएशन पर लाया जाए। कंपनी 23 करोड़ शेयर ऑफर फार सेल और फ्रेश इश्यू के जरिए जारी करेगी। बता दें, फाइनेंशियल सर्विसेज प्रदान कंपनी को सितंबर 2025 शेयर बाजार में डेब्यू करना होगा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के “अपर लेयर” एनबीएफसी रेगुलेश की वजह से इन कंपनियों की लिस्टिंग अनिवार्य हो गई है।
32 मार्च 2024 के डाटा के अनुसार टाटा कैपिटल में टाटा संस की कुल होल्डिंग 92.83 प्रतिशत थी। बाकि बचा हुआ हिस्सा अधिकतर टाटा ग्रुप की कंपनियों के पास है। बीते 5 वित्त वर्ष के दौरा टाटा कैपिटल में टाटा संस ने 6097 करोड़ रुपये का निवेश किया है। वित्त वर्ष 2019 में उन्होंने 2500 करोड़ रुपये, वित्त वर्ष 2020 में एक हजार करोड़ रुपये, वित्त वर्ष 2023 में 594 करोड़ रुपये और वित्त वर्श 2024 में 2003 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।