Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Waaree Renewable share tanked 20 Percent company CFO resigned on 7 January

टॉप अफसर के इस्तीफे के बाद से लुढ़क रहा यह सोलर शेयर, 6 महीने में 50% से ज्यादा टूटा

  • वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज के शेयर सोमवार को 20% लुढ़ककर 951 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिली है। वारी रिन्यूएबल के शेयरों में 8 जनवरी 2025 से गिरावट जारी है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 13 Jan 2025 04:23 PM
share Share
Follow Us on

सोलर कंपनी वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज के शेयर सोमवार को बाजार में धड़ाम हो गए हैं। कंपनी के शेयर सोमवार को BSE में 20 पर्सेंट टूटकर 951 रुपये पर पहुंच गए हैं। वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज के शेयरों में लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में 8 जनवरी 2025 से गिरावट जारी है। कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) दिलीप पंजवानी का इस्तीफा 7 जनवरी 2025 को बाजार बंद होने के बाद अनाउंस हुआ था। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि पंजवानी का कंपनी में लास्ट डे 31 जनवरी 2025 है।

6 महीने में 50% से ज्यादा लुढ़क गए हैं कंपनी के शेयर
वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज के शेयर पिछले 6 महीने में 51.19 पर्सेंट टूट गए हैं। सोलर कंपनी के शेयर 15 जुलाई 2024 को 1948.25 रुपये पर थे। वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज के शेयर 13 जनवरी 2025 को 951 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 3 महीने में कंपनी के शेयरों में 45 पर्सेंट से अधिक की गिरावट आई है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 1788.45 रुपये से टूटकर 951 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले एक महीने में वारी रिन्यूएबल के शेयरों में 33 पर्सेंट की गिरावट आई है। पिछले 5 दिन में कंपनी के शेयर 27 पर्सेंट लुढ़के हैं।

ये भी पढ़ें:टाटा प्रोजेक्ट्स से मिले 221 करोड़ रुपये के ऑर्डर, रॉकेट सा भागे कंपनी के शेयर

5 साल में कंपनी के शेयरों में 29000% से ज्यादा की तेजी
वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज (Waaree Renewable Technologies) के शेयरों में पिछले 5 साल में 29161 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 3.25 रुपये से बढ़कर 951 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 4 साल में वारी रिन्यूएबल के शेयरों में 27,300 पर्सेंट का उछाल आया है। वहीं, पिछले 3 साल में वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज के शेयरों में 1235 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 3037.75 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 467.56 रुपये है।

ये भी पढ़ें:90% फायदे पर लिस्टिंग, फिर छोटकू शेयर में तूफानी तेजी, 46 रुपये से ₹91 पर पहुंचा

अपने शेयरों का बंटवारा कर चुकी है कंपनी
वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज (Waaree Renewable Technologies) अपने शेयरों का बंटवारा (स्टॉक स्प्लिट) भी कर चुकी है। कंपनी ने मार्च 2024 में 10 रुपये फेसवैल्यू वाले शेयर को 2 रुपये फेसवैल्यू वाले 5 शेयरों में बांटा था। सोलर पावर कंपनी बोनस शेयर भी दे चुकी है। कंपनी ने जुलाई 2014 में 57:10 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे। यानी, कंपनी ने हर 10 शेयर पर 57 बोनस शेयर दिए।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें