टाटा प्रोजेक्ट्स से मिले 221 करोड़ रुपये के ऑर्डर, रॉकेट सा भागे कंपनी के शेयर
- इंटरआर्च बिल्डिंग प्रोडक्ट्स के शेयर 4% से ज्यादा के उछाल के साथ 1624.85 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी को टाटा प्रोजेक्ट्स से 221 करोड़ रुपये के 2 प्रोजेक्ट्स मिले हैं। कंपनी को यह ऑर्डर सेमीकंडक्टर और लिथियम-ऑयन बैटरी सेक्टर में मिले हैं।
इंटरआर्च बिल्डिंग प्रोडक्ट्स के शेयरों में कमजोर बाजार में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। इंटरआर्च बिल्डिंग प्रोडक्ट्स के शेयर सोमवार को BSE में 4 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 1624.85 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी को टाटा प्रोजेक्ट्स से 221 करोड़ रुपये के 2 प्रोजेक्ट्स मिले हैं। इंटरआर्च बिल्डिंग प्रोडक्ट्स को यह ऑर्डर सेमीकंडक्टर और लिथियम-ऑयन बैटरी सेक्टर में मिले हैं। इंटरआर्च बिल्डिंग प्रोडक्ट्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1925 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1110.65 रुपये है।
कंपनी को मिले ऑर्डर की डीटेल्स
इंटरआर्च बिल्डिंग प्रोडक्ट्स को पहला ऑर्डर टाटा सेमीकंडक्टर असेंबली एंड टेस्टिंग प्राइवेट लिमिटेड से मिला है। यह ऑर्डर असम के मोरीगांव के जागीरोड में सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बनाने को लेकर है। कंपनी को दूसरा ऑर्डर एग्राटास एनर्जी स्टोरेज सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड से मिला है। यह ऑर्डर गुजरात के साणंद में देश की सबसे बड़ी लिथियम-ऑयन बैटरी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट बनाने के लिए है। इन दोनों प्रोजेक्ट्स के लिए टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ईपीसी कॉन्ट्रैक्टर है। इंटरआर्च बिल्डिंग प्रोडक्ट्स (Interarch Building Products) का मार्केट कैप 2500 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।
IPO में 900 रुपये था शेयर का दाम
इंटरआर्च बिल्डिंग प्रोडक्ट्स (Interarch Building Products) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 19 अगस्त 2024 को खुला था और यह 21 अगस्त 2024 तक ओपन रहा। कंपनी के आईपीओ में शेयर का दाम 900 रुपये था। इंटरआर्च बिल्डिंग प्रोडक्ट्स के शेयर 26 अगस्त 2024 को BSE में 1222 रुपये पर लिस्ट हुए। कंपनी के शेयर 13 जनवरी 2025 को 1624.85 रुपये पर जा पहुंचे हैं। इंटरआर्च बिल्डिंग प्रोडक्ट्स का आईपीओ टोटल 93.79 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 19.46 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 130.91 गुना दांव लगा। कंपनी के आईपीओ में एंप्लॉयीज का कोटा 25.75 गुना सब्सक्राइब हुआ।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।