Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Waaree Energies Share may cross 3000 rupee level on listing indicates GMP

100% मुनाफा दे सकता है यह शेयर, पहले ही दिन पहुंच सकता है 3000 रुपये के पार

  • आईपीओ में वारी एनर्जीज के शेयर का दाम 1503 रुपये है। ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 1500 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर GMP के हिसाब से देखें तो वारी एनर्जीज के शेयर 3003 रुपये के करीब लिस्ट हो सकते हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 Oct 2024 11:53 AM
share Share

वारी एनर्जीज के आईपीओ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में भी धमाल मचाए हुए हैं। वारी एनर्जीज के शेयर ग्रे मार्केट में करीब 100 पर्सेंट के प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहे हैं। वारी एनर्जीज के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) इशारा कर रहा है कि कंपनी के शेयरों की बाजार में धमाकेदार शुरुआत हो सकती है। कंपनी के शेयर सोमवार 28 अक्टूबर को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे।

3000 रुपये के ऊपर हो सकती है लिस्टिंग
वारी एनर्जीज के आईपीओ (Waaree Engergies IPO) में शेयर का दाम 1503 रुपये है। वहीं, ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 1500 रुपये के प्रीमियम पर हैं। अगर ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के हिसाब से देखें तो वारी एनर्जीज के शेयर 3003 रुपये के करीब लिस्ट हो सकते हैं। यानी, जिन निवेशकों को आईपीओ में कंपनी के शेयर अलॉट हुए हैं, वह लिस्टिंग वाले दिन करीब 100 पर्सेंट फायदे की उम्मीद कर सकते हैं। वारी एनर्जीज के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 4321.44 करोड़ रुपये का था। आईपीओ से पहले कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 71.80 पर्सेंट है, जो कि अब 64.30 पर्सेंट रह जाएगी।

ये भी पढ़ें:5 साल में 3900% उछल गया यह शेयर, दूसरी बार बोनस शेयर बांटने जा रही कंपनी

79 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ कंपनी का आईपीओ
वारी एनर्जीज का आईपीओ (Waaree Engergies IPO) टोटल 79.44 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 11.27 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 65.25 गुना दांव लगा। कंपनी के आईपीओ में क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कोटा में 215.03 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। वारी एनर्जीज के आईपीओ में एंप्लॉयीज का कोटा 5.45 गुना सब्सक्राइब हुआ। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स कम से कम 1 लॉट और अधिकतम 14 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 9 शेयर हैं। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को कंपनी के आईपीओ में कम से कम 13,527 रुपये का इनवेस्टमेंट करना पड़ा है।

ये भी पढ़ें:मुनाफे में गिरावट के बाद क्रैश हुआ यह बैंक शेयर, 18% का लगाया गोता

कंपनी का कारोबार
वारी एनर्जीज (Waaree Energies) की शुरुआत दिसंबर 1990 में हुई थी। कंपनी सोलर पीवी मॉड्यूल्स की मैन्युफैक्चरिंग करती है। कंपनी की इंस्टॉल्ड कैपेसिटी 12 गीगावॉट है। 30 जून 2023 तक के डेटा के मुताबिक, कंपनी चार मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज ऑपरेट करती है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें