5 साल में 3900% उछल गया यह शेयर, दूसरी बार बोनस शेयर बांटने जा रही कंपनी
- स्काई गोल्ड अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर का तोहफा देने की तैयारी में है। कंपनी निवेशकों को दूसरी बार बोनस शेयर देने पर विचार कर रही है। इससे पहले, कंपनी ने सितंबर 2022 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे।
जेम्स एंड ज्वैलरी इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी स्काई गोल्ड के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है। स्काई गोल्ड के शेयर शुक्रवार को BSE में 3 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 3687 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने शुक्रवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई भी बनाया है। स्काई गोल्ड अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर का तोहफा देने की तैयारी में है। मल्टीबैगर कंपनी के शेयरों में पिछले 5 साल में 3900 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है।
दूसरी बार बोनस शेयर बांटने की तैयारी
स्काई गोल्ड (Sky Gold) हाल-फिलहाल में दूसरी बार बोनस शेयर देने की तैयारी में है। स्काई गोल्ड ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की शनिवार 26 अक्टूबर को बैठक है। इस मीटिंग में शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार और उसे मंजूरी दी जाएगी। स्काई गोल्ड ने सितंबर 2022 में भी अपने निवेशकों को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिया। यानी, कंपनी ने हर 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया है।
3900% से ज्यादा चढ़ गए हैं कंपनी के शेयर
स्काई गोल्ड (Sky Gold) के शेयर पिछले 5 साल में 3970 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। कंपनी के शेयर 6 नवंबर 2019 को 90 रुपये पर थे। स्काई गोल्ड के शेयर 25 अक्टूबर 2024 को 3687 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 2 साल में स्काई गोल्ड के शेयरों में 2300 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। इस अवधि में कंपनी के शेयर 152 रुपये से बढ़कर 3600 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। पिछले 1 साल में जेम्स एंड ज्वैलरी इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी के शेयरों में 383 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 3687 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 680.35 रुपये है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।