डोनाल्ड ट्रंप की वापसी से सहमा यह ग्रीन स्टॉक! 2 दिन में 10% से अधिक गिरा शेयर
- Waaree Energies Share: वारी एनर्जीज स्टॉक की कीमतों में बीते 2 कारोबारी दिनों के दौरान गिरावट देखने को मिली है। इस स्टॉक का भाव गिरावट से पहले इश्यू प्राइस से 150 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा है।
Waaree Energies Share: पिछले कुछ दिनों के दौरान जिन कुछ स्टॉक्स की खूब चर्चा हुई है उसमें वारी एनर्जी एक है। कंपनी के शेयरों की पहले धमाकेदार लिस्टिंग हुई। उसके बाद लगातार तेजी देखने को मिल रही थी। लेकिन डोनाल्ड ट्रंप की वापसी ने इस स्टॉक के निवेशकों को झटका दिया है। ट्रंप ने अपने चुनावी सभाओं के दौरान ऐलान किया था कि उनके देश में होने वाले एक्सपोर्ट्स में वो इजाफा करने जा रहे हैं। अगर अमेरिका की नई सरकार में ऐसा फैसला होता है तो फिर वारी एनर्जी जैसी कंपनियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
क्या बदलेगा?
डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव जीतने के बाद अपने भाषण में कहा था कि वो रिन्यूएबल प्रोजेक्ट्स को ऑफिस ज्वाइन करने के पहले दिन ही बंद कर देंगे। कई बड़ी भारतीय कंपनियां अमेरिका में सोलर मॉड्यूल्स एक्सपोर्ट करती हैं। लेकिन नई पॉलिसी उनके लिए समस्या खड़ी कर सकती है।
पिछले कारोबारी 2 दिन निवेशकों के लिए रहे भारी
वारी एनर्जीज स्टॉक की कीमतों में शुक्रवार को भारी गिरावट देखने को मिली। बाजार बंद होने के समय पर कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 6.66 प्रतिशत की गिरावट के बाद 3133.85 पर था। जिसके बाद कंपनी के शेयरों का भाव 3186 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। कंपनी का मार्केट कैप भी एक लाख करोड़ रुपये से नीचे आ गया। शुक्रवार को बाजार बंद होने के समय पर कंपनी का मार्केट कैप 90,030.25 करोड़ रुपये था। बता दें, वारी एनर्जी के शेयरों में गुरुवार और शुक्रवार दोनों दिन गिरावट देखने को मिली है।
कंपनी के शेयरों गिरावट का सिलसिला ऐसे समय में देखने को मिला जब स्टॉक का भाव इश्यू प्राइस से 150 प्रतिशत बढ़ गया। बता दें, कंपनी की लिस्टिंग एनएसई में 2500 रुपये पर हुई थी। वहीं, वारी एनर्जी आईपीओ का प्राइस बैंड 1503 रुपये था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।