Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sky Gold Ltd will give 9 share on every one share details here

3500% का रिटर्न दे चुका स्टॉक दे रहा है 1 पर 9 शेयर फ्री, 2022 में भी दिया मुफ्त शेयर

  • Bonus Share: स्काई गोल्ड (Sky Gold Ltd) ने बोनस शेयर देने का फैसला किया है। कंपनी एक शेयर पर 9 शेयर बोनस दे रही है। इससे पहले स्काई गोल्ड ने 2022 में बोनस शेयर दिया था। बता दें, महज 6 महीने में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 100 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 10 Nov 2024 11:43 AM
share Share

Bonus Share: स्काई गोल्ड (Sky Gold Ltd) ने बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। कंपनी एक शेयर पर 9 शेयर बोनस दे रही है। कंपनी दूसरी बार निवेशकों को बोनस शेयर दे रही है। बता दें, शुक्रवार को कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 3351.35 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था।

1 शेयर पर 9 शेयर फ्री

26 अक्टूबर को शेयर बाजारों को दी जानकारी में कंपनी ने बताया था कि एक शेयर पर 9 शेयर बोनस के तौर पर दिया जाएगा। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने अभी तक रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही स्काई गोल्ड की तरफ से बोनस शेयर का ऐलान हो सकता है।

ये भी पढ़ें:18 नवंबर को खुल सकता है NTPC Green Energy IPO, ग्रे मार्केट में तेजी

2022 में बोनस शेयर दे चुकी है कंपनी

इससे पहले स्काई गोल्ड ने 2022 में बोनस शेयर दिया था। कंपनी ने तब 1 शेयर पर एक शेयर बोनस के तौर पर दिया था। बता दें, पिछले साल कंपनी ने 2 बार निवेशकों को डिविडेंड दिया था। दोनों बार कंपनी ने एक-एक रुपये का डिविडेंड दिया था।

6 महीने में पैसा किया डबल

पिछले 3 महीने के दौरान स्काई गोल्ड के शेयरों की कीमतो में 54 प्रतिशत की तेजी आई है। 6 महीने से स्टॉक को होल्ड कर रहे निवेशकों को अबतक 153 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। साल 2024 के प्रदर्शन की बात करें तो इस दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 236 प्रतिशत बढ़ा है। बता दें, महज एक साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 345 प्रतिशत की तेजी आई है।

बीएसई के डाटा के अनुसार 2 साल में कंपनी के शेयरों का भाव 2210.48 प्रतिशत और 3 साल में 3523.08 प्रतिशत बढ़ा है। बता दें, कंपनी का 52 वीक लो लेवल 714.25 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 4,911.07 करोड़ रुपये का है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें