Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Waaree Energies makes investors happy these 2 gets 364 percent return in 16 months

Waaree Energies ने इन 2 निवेशकों का किया मालामाल, 16 महीने में 364% का फायदा

  • वारी एनर्जी के आईपीओ ने कमाल कर दिया। कंपनी की शानदार लिस्टिंग हुई है। जिसकी वजह से निवेशकों को पहले दिन ही तगड़ा फायदा हुआ है। मधुसूदन केला और रवि धर्मशी ने एक साल पहले इस कंपनी में निवेश किया था। आज ने मोटा रिटर्न प्राप्त हुआ है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 Oct 2024 05:50 PM
share Share

Waaree Energies Share: शेयर बाजार के विषय में कहा जाता है कि अगर सही स्टॉक पर निवेश लम्बे समय तक के लिए किया जाए तो वह मोटा रिटर्न दे सकता है। वारी एनर्जीज के शुरुआती निवेशकों के साथ भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला है। मधुसूदन केला और रवि धर्मशी ने वारी एनर्जी पर तब पैसा लगाया था बहुत कम लोगों को कंपनी के प्रदर्शन पर विश्वास था। सूझ-बूझ के साथ किए गए इस निवेश की वजह से दोनों इनवेस्टर्स को आज लिस्टिंग के दिन तगड़ा फायदा हुआ है।

16 महीने में 364 प्रतिशत का रिटर्न

मधु केला की पत्नी माधुरी के पास 33,41,700 शेयर हैं। उनकी वारी एनर्जी में कुल हिस्सेदारी 1.27 प्रतिशत की है। RHP के अनुसार मधु केला ने 7.25 लाख शेयर 500 रुपये के हिसाब से जून 2023 में खरीदे थे। महज 16 महीने के अंदर ही मधु केला को 364 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। कंपनी की लिस्टिंग 2550 रुपये पर हुई है। कंपनी इश्यू प्राइस की तुलना में 69.70 प्रतिशत के प्रीमियम पर लिस्ट होने में सफल रही है। बता दें, वारी एनर्जी के आईपीओ का अपर प्राइस बैंड 1503 रुपये है।

रवि धर्मशी की ValueQuest Scale Fund को 550 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 909,091 शेयर मिले थे। बता दें, अन्य निवेशकों में Niveshaay Hedgehogs भी है। बता दें, बीएसई में सोमवार को बाजार बंद होने के समय पर वारी एनर्जी के शेयरों का भाव 2336.80 रुपये था।

ये भी पढ़ें:Q2 नतीजों से गदगद दिखे निवेशक, आज कंपनी के शेयरों को खरीदने की मची होड़

21 अक्टूबर को खुला था कंपनी का आईपीओ

वारी एनर्जीज का आईपीओ 21 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2024 तक खुला था। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 1427 रुपये से 1503 रुपये तय किया था। 3 दिनों की ओपनिंग के दौरान आईपीओ को करीब 80 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। रिटेल कैटगरी में आईपीओ को 11.27 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

वारी एनर्जी आईपीओ का साइज 4321.44 करोड़ रुपये का था। कंपनी आईपीओ के जरिए 2.4 करोड़ फ्रेश शेयर जारी की गै। वहीं, ऑफर फार सेल के तहत 48 लाख शेयर जारी किए गए हैं।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले वेरीफाइड एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें