Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़DLF Ltd Share jumps 8 percent today after Q2 result announced experts bullish

Q2 नतीजों से गदगद दिखे निवेशक, आज कंपनी के शेयरों को खरीदने की लिए टूट पड़े, एक्सपर्ट्स बुलिश

  • DLF Ltd Share: डीएलएफ लिमिटेड के शेयरों में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन को 8 प्रतिशत सेअधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में यह उछाल मजबूत तिमाही नतीजों की वजह से देखने को मिली है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 Oct 2024 04:14 PM
share Share

DLF Ltd Share: रियल एस्टेट सेक्टर की दिग्गज कंपनी डीएलएफ लिमिटेड के शेयरों में सोमवार को 8 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। जिसके बाद कंपनी के शेयर बीएसई में 839.55 रुपये के लेवल पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में इस उछाल के पीछे की वजह तिमाही नतीजों को माना जा रहा है। कंपनी ने सितंबर तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। जिसकी वजह से डीएलएफ का नेट प्रॉफिट 121 प्रतिशत बढ़ गया। जुलाई से सितंबर के दौरान कंपनी का कुल नेट प्रॉफिट 1387 करोड़ रुपये का रहा था।

डीएलएफ ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कुल रेवन्यू 2181 करोड़ रुपये का रहा। जोकि बीते साल की दूसरी तिमाही की तुलना में 48 प्रतिशत अधिक है।

ये भी पढ़ें:Suzlon Energy के शेयरों को खरीदने की मची है होड़, 7% की तेजी, बड़ी खबर का इंतजार

एक्सपर्ट्स स्टॉक के प्रदर्शन को लेकर हैं बुलिश

मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टेनले ने इस स्टॉक का टारगेट प्राइस शेयर किया है। ब्रोकरेज हाउस ने 910 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। ब्रोकरेज हाउस ने कहा है कि कंपनी वित्त वर्ष 2025 तक अपने LUX5 प्रोजेक्ट के जरिए 17,000 करोड़ रुपये को रेवन्यू जनरेट करने को लेकर आत्मविश्वास से भरा है। बता दें, बाजार की निगाह डीएलएफ के नए प्रोजेक्ट LUX5 पर टिकी है। जोकि इसी तिमाही में लॉन्च किया जाएगा।

नुवामा ने डीएलएफ को बाय टैग दिया है। ब्रोकरेज हाउस ने इस स्टॉक के लिए 1081 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है।

इस साल डीएलएफ का प्रदर्शन कैसा?

2024 में अबतक कंपनी के शेयरों की कीमतों में 13 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। जबकि इस दौरान निफ्टी50 में 12 प्रतिशत की तेजी देखी गई है। वहीं, एक साल से डीएलएफ के शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 50 प्रतिशत का फायदा हुआ है। वहीं, निफ्टी में इस दौरान 28 प्रतिशत की तेजी आई है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सोच-समझ कर फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर निवेश करने की सलाह नहीं देता है।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें