Waaree Energies IPO पर टूट पड़े निवेशक, पहले दिन गुना 3 गुना सब्सक्रिप्शन, ग्रे मार्केट में कंपनी ने मचाई है गदर
- Waaree Energies IPO Subscription: वारी एनर्जी आईपीओ को पहले दिन ही 3 प्रतिशत से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला है। कंपनी ग्रे मार्केट में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ग्रे मार्केट में कंपनी आईपीओ आज 1500 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।
Waaree Energies IPO: वारी एनर्जी आईपीओ पहले दिन ही फुल सब्सक्राइब हो गया। कंपनी के आईपीओ कल याना 21 अक्टूबर को 3.47 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था। आईपीओ को रिटेल कैटगरी में 3.34 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। वहीं, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स कैटगरी में 8.22 गुना और क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटगरी में 8.22 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। वारी एनर्जी आईपीओ अभी आज और कल ओपन रहेगा।
ग्रे मार्केट में कंपनी की स्थिति कितनी मजबूत?
इस आईपीओ का प्राइस बैंड 1427 रुपये से 1503 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 9 शयेरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से रिटेल निवेशकों को कम से कम 13,527 रुपये का दांव लगाना होगा। आईपीओ का साइज 4321.44 करोड़ रुपये का है। आईपीओ के जरिए वारी एनर्जी 2.4 करोड़ शेयर जारी करेगी। वहीं, कंपनी 48 लाख शेयर ऑफर फार सेल के तहत जारी करेगी।
ग्रे मार्केट में कंपनी की स्थिति अच्छी
वारी एनर्जी आईपीओ ग्रे मार्केट में काफी डिमांड में है। इनवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार आईपीओ आज 1500 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। आज के जीएमपी के हिसाब से अगर देखें तो वारी एनर्जी आईपीओ पहले दिन ही निवेशकों का पैसा दोगुना कर सकती है।
वारी एनर्जी आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 18 अक्टूबर को खुला था। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 1276.93 करोड़ रुपये जुटाए थे। बता दें, एंकर निवेशकों को जारी किए गए 50 प्रतिशत शेयरों का लॉक इन पीरियड महज 30 दिनों का है।
कंपनी की वित्तीय स्थिति मजबूत
वारी एनर्जी आईपीओ का नेट प्रॉफिट जून तिमाही के दौरान 401.13 करोड़ रुपये रहा था। जबकि इस दौरान कंपनी का रेवन्यू 3496.41 करोड़ रुपये का था। इससे पहले वित्त वर्ष 2024 के दौरान वारी एनर्जी का नेट प्रॉफिट 1274.38 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान कंपनी रेवन्यू 11,632.76 करोड़ रुपये था।
आईपीओ को कई ब्रोकरेज हाउस ने ‘सब्सक्राइब’ टैग दिया है।
बिजनेस टुडे की रिपो्र्ट के अनुसार Arete Securities, आईसीआईसीआई डायरेक्ट, जियोजीत फाइनेंशियल, KR Choksey Finserv, आनंद राठी रिसर्च, स्वास्तिक इनवेस्टमार्ट, केनारा बैंक सिक्योरिटीज, च्वाइस ब्रोकिंग ने इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस कंपनी के पिछले प्रदर्शन से काफी खुश हैं। साथ ही जिस तरह की भविष्य की योजना कंपनी ने बनाई है उससे आने वाले समय में ग्रोथ की उम्मीदें बढ़ गई हैं।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ से फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर निवेश की सलाह जरूर लें।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।