Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Afcons Infrastructure ipo going to open on 25 october GMP reached 225 rupees on sunday

25 अक्टूबर को खुल जाएगा अटल टनल बनाने वाली कंपनी का IPO, ग्रे मार्केट में ₹225 के प्रीमियम पर भाव

  • 25 अक्टूबर को Afcons Infrastructure IPO खुलने जा रहा है। कंपनी का आईपीओ निवेशकों के लिए 29 अक्टूबर तक खुला रहेगा। ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 225 रुपये के प्रीमियम पर रविवार को उपलब्ध थे। बता दें, Afcons Infrastructure ने प्राइस बैंड का ऐलान नहीं किया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 20 Oct 2024 08:42 PM
share Share
Follow Us on

शापूरजी पालोनजी ग्रुप की कंपनी Afcons Infrastructure का आईपीओ (IPO) आ रहा है। कंपनी का आईपीओ 25 अक्टूबर को खुलेगा। निवेशकों के पास 29 अक्टूबर तक दांव लगाने का मौका रहेगा। अभी इस कंपनी ने आईपीओ के प्राइस बैंड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन इसके बावजूद भी ग्रे मार्केट कंपनी की स्थिति काफी मजबूत दिखाई दे रही है। इनवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में आईपीओ में 225 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध है। बता दें, Afcons Infrastructure और ऑस्ट्रिया की कंपनी स्ट्राबेग ने ज्वाइंट वेंचर में अटल टनल को बनाया था।

कितना है साइज?

शापूरजी पालोनजी ग्रुप के आईपीओ का साइज 5430 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 1250 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर और 4180 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फार सेल के तहत जारी करेगी।

इस कंपनी के प्रमोटर्स गोस्वामी इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड, शापूरजी पालोनजी एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड और Floreat Investments Private Limited हैं। अभी कंपनी में प्रमोटर्स की कुल हिस्सेदारी 99.48 प्रतिशत की है।

ये भी पढ़ें:8 कंपनियों का IPO इस हफ्ते हो रहा है ओपन, पैसा लेकर रहें तैयार, चेक करें डीटेल्स

15 देशों में काम कर चुकी है कंपनी

Afcons Infrastructure की स्थापना 1959 में हुई थी। कंपनी 30 सितंबर 2023 तक 15 देशों में 76 प्रोजेक्ट्स को पूरा कर चुका है। कंपनी के कुल कॉन्ट्रैक्ट की वैल्यू 522.20 बिलियन डॉलर हो गई है। कंपनी की मौजूदगी एशिया, अफ्रीका और मिडिल ईस्ट में है।

Afcons Infrastructure की बहिखाता कितना मजबूत?

कंपनी की वित्तीय स्थिति की बात करें तो वित्त वर्ष 2024 के दौरान कंपनी को कुल 449.76 करोड़ रुपये (टैक्स भुगतान के बाद) का प्रॉफिट हुआ था। इस Afcons Infrastructure का रेवन्यू 3213.47 करोड़ रुपये है। वहीं, चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 91.59 करोड़ रुपये रहा है। पहली तिमाही में Afcons Infrastructure का कुल रेवन्यू 3213.47 करोड़ रुपये का है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें