Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Waaree Energies IPO Allotment Today Status Check GMP surges 103 percent premium

सोलर कंपनी के IPO का अलॉटमेंट आज, यहां चेक करें स्टेटस, लिस्टिंग पर पैसे डबल होने की उम्मीद

  • Waaree Energies IPO Allotment Status Check: वारी एनर्जीज की आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस आज घोषित होने की संभावना है। तीन दिवसीय वारी एनर्जी आईपीओ निवेश के लिए बुधवार (23 अक्टूबर) को बंद हो गया।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 Oct 2024 04:25 PM
share Share
Follow Us on

Waaree Energies IPO Allotment Status Check: वारी एनर्जीज की आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस आज घोषित होने की संभावना है। तीन दिवसीय वारी एनर्जी आईपीओ निवेश के लिए बुधवार (23 अक्टूबर) को बंद हो गया। बता दें कि यह 1990 में निगमित देश की सबसे बड़ी सौर पैनल बनाने वाली कंपनी है। सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग वारी एनर्जीज लिमिटेड के आईपीओ को संस्थागत निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलने से तीसरे एवं अंतिम दिन 76.34 गुना सब्सक्राइब किया गया। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 1,427 से 1,503 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

क्या है सब्सक्रिप्शन डिटेल

एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 4,321.44 करोड़ रुपये के आईपीओ में की गई 2,10,79,384 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 1,60,91,61,741 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के सेगमेंट को 208.63 गुना अभिदान मिला जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की कैटेगरी को 62.48 गुना अभिदान मिला। वहीं, रिटेल निवेशकों (आरआईआई) की कैटेगरी को 10.79 गुना सब्सक्राइब किया गया। बता दें कि वारी एनर्जीज ने शुक्रवार को एंकर निवेशकों से 1,277 करोड़ रुपये जुटाए थे।

ये भी पढ़ें:वारी एनर्जीज IPO ने तोड़ दिया बजाज , टाटा और LIC का रिकार्ड
ये भी पढ़ें:₹202 के IPO को 41.54 गुना किया गया सब्सक्राइब, लिस्टिंग पर मुनाफे के संकेत

वारी एनर्जीज़ आईपीओ रजिस्ट्रार लिंक

वारी एनर्जीज आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस रजिस्ट्रार की आधिकारिक वेबसाइट और बीएसई वेबसाइट पर ऑनलाइन घोषित की जाएगी। लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड आधिकारिक रजिस्ट्रार है।

वारी एनर्जीज आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस ऑनलाइन चेक करें

वारी एनर्जीज आईपीओ अलॉटमेंट संभवतः लिंक इनटाइम की वेबसाइट - https://linkintime.co.in/initial_offer/public-issues.html और बीएसई वेबसाइट पर भी घोषित किया जाएगा।

लिंक इनटाइम की वेबसाइट पर सिर्फ पैन कार्ड नंबर डालकर स्टेटस चेक किया जा सकता है।

वारी एनर्जीज आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस बीएसई की वेबसाइट - https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर भी जारी की जाएगी।

बीएसई वेबसाइट पर, वारी एनर्जी आईपीओ ग्राहक आवेदन संख्या और पैन नंबर दर्ज करके अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।

वारी एनर्जी आईपीओ आज कीमत

वारी एनर्जीज आईपीओ जीएमपी बंपर लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा है। Investorgain.com के मुताबिक, इसका जीएमपी आज 1560 रुपये पर आ गया है। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयरों की 3063 रुपये पर लिस्टिंग हो सकती है। यानी कि लिस्टिंग पर करीबन 103% का तगड़ा मुनाफा संभव है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें