₹202 के IPO को 41.54 गुना किया गया सब्सक्राइब, ग्रे मार्केट दे रहा मुनाफे के संकेत
- Deepak Builders and Engineers IPO: इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी (आईपीओ) को बुधवार को अंतिम दिन तक 41.54 गुना सब्सक्राइब किया गया।
Deepak Builders and Engineers IPO: इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी (आईपीओ) को बुधवार को अंतिम दिन तक 41.54 गुना सब्सक्राइब किया गया। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, 260 करोड़ रुपये के आईपीओ को 89,67,061 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 37,24,76,076 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। बता दें कि आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 192-203 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। निवेश के लिए यह आईपीओ 21 से 23 अक्टूबर तक खुला था।
किस सेगमेंट से कितना सब्सक्राइब
रिटेल निवेशकों (आरआईआई) के कोटा को 39.79 गुना सब्सक्राइब किया गया, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की कैटेगरी को 82.47 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 13.91 गुना सब्सक्राइब किया गया। आईपीओ में 1.07 करोड़ नए शेयर जारी किए गए है। इसमें 21,10,000 इक्विटी शेयरों तक की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी शामिल है।
क्या चल रहा ग्रे मार्केट में भाव
Investorgain.com के मुताबिक, दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड के शेयर ग्रे मार्केट में आज बुधवार को 61 रुपये प्रीमियम पर उपलब्ध हैं। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयरों की करीबन 264 रुपये पर लिस्ट होने की संभावना है। इसका मतलब है लिस्टिंग पर यह इश्यू 31% का मुनाफा करा सकता है। कंपनी 24 अक्टूबर तक आईपीओ शेयरों के आवंटन के आधार को फाइनल रूप देगी, जबकि इक्विटी शेयर 25 अक्टूबर तक सफल निवेशकों के डीमैट खातों में जमा कर दिए जाएंगे। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 28 अक्टूबर को हो सकती है।
कंपनी की योजना
लुधियाना स्थित कंपनी ने 18 अक्टूबर को एंकर निवेशकों से 78 करोड़ रुपये जुटाए थे। आईपीओ से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कंपनी अपने कर्ज को चुकाने और कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं के लिए करेगी। इसके लिए 142 करोड़ रुपये खर्च करने का इरादा है और बाकी राशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।