Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Waaree Energies Fixed IPO Price Band Company share trading on 85 Percent premium in Grey Market Know details

सोलर कंपनी का खुल रहा IPO, अभी से हर शेयर पर 1280 रुपये का फायदा दिखा रहा GMP

  • सोलर कंपनी वारी एनर्जीज का IPO दांव लगाने के लिए 21 अक्टूबर से खुल रहा है। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 1503 रुपये है। वहीं, ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर अभी से 1280 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 Oct 2024 09:56 AM
share Share

Waaree Energies IPO: सोलर कंपनी वारी एनर्जीज का आईपीओ दांव लगाने के लिए 21 अक्टूबर से खुल रहा है। कंपनी का आईपीओ 23 अक्टूबर तक खुला रहेगा। आईपीओ में वारी एनर्जीज के शेयर का दाम 1503 रुपये है। आईपीओ के खुलने से पहले ही कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में धमाल मचाए हुए हैं। वारी एनर्जीज के शेयर ग्रे मार्केट में 85 पर्सेंट से ज्यादा के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयर 28 अक्टूबर को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे।

अभी से 1280 रुपये पहुंचा GMP
वारी एनर्जीज (Waaree Energies) के शेयर ग्रे मार्केट में 1280 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 1503 रुपये है। मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के हिसाब से देखें तो वारी एनर्जीज के शेयर 2783 रुपये के करीब बाजार में लिस्ट हो सकते हैं। यानी, आईपीओ में जिन निवेशकों को वारी एनर्जीज के शेयर मिलेंगे, वह लिस्टिंग वाले दिन 85 पर्सेंट से ज्यादा के फायदे की उम्मीद कर सकते हैं। वारी एनर्जीज के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 4321.44 करोड़ रुपये तक का है। इस आईपीओ के लिए एक्सिस कैपिटल, IIFL सिक्योरिटीज, जेफरीज इंडिया, नोमुरा फाइनेंशियल एडवायजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया), SBI कैपिटल मार्केट्स, इन्टेंसिव फिक्सल सर्विसेज और ITI कैपिटल बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं।

ये भी पढ़ें:21 अक्टूबर से खुल रहा एक और मेनबोर्ड का IPO, प्राइस बैंड ₹203, चेक करें GMP

अधिकतम 126 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं रिटेल इनवेस्टर्स
वारी एनर्जीज के आईपीओ (Waaree Energies IPO) में रिटेल इनवेस्टर्स कम से कम 1 लॉट और अधिकतम 14 लॉट के लिए दांव लगा सकते हैं। वारी एनर्जीज के आईपीओ की एक लॉट में 9 शेयर हैं, जबकि 14 लॉट में टोटल 126 शेयर हैं। आईपीओ की 14 लॉट के लिए रिटेल इनवेस्टर्स को 189,378 रुपये का इनवेस्टमेंट करना होगा। वारी एनर्जीज की शुरुआत दिसंबर 1990 में हुई थी। कंपनी, सोलर पीवी मॉड्यूल्स की मैन्युफैक्चरिंग करती है और इसकी इंस्टॉल्ड कैपेसिटी 12GW है। 30 जून 2023 तक के डेटा के मुताबिक, कंपनी भारत में 4 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज ऑपरेट करती है।

Image- loomsolar.com

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें