Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Deepak Builders and Engineers IPO open 21 oct price band 203 rupees check gmp

21 अक्टूबर से खुल रहा एक और मेनबोर्ड का IPO, प्राइस बैंड ₹203, चेक करें ग्रे मार्केट प्रीमियम

  • Deepak Builders & Engineers IPO: हुंडई मोटर इंडिया आईपीओ और वारी एनर्जीज जैसे दिग्गज आईपीओ के बीच एक और मेनबोर्ड का आईपीओ निवेश के लिए खुल रहा है। यह आईपीओ - दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड का है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 Oct 2024 09:38 AM
share Share

Deepak Builders & Engineers IPO: हुंडई मोटर इंडिया आईपीओ और वारी एनर्जीज जैसे दिग्गज आईपीओ के बीच एक और मेनबोर्ड का आईपीओ निवेश के लिए खुल रहा है। यह आईपीओ - दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड का है। इसका प्राइस बैंड ₹10 के फेस वैल्यू के प्रति इक्विटी शेयर ₹192 से ₹203 की सीमा में तय किया गया है। दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स आईपीओ निवेश के लिए सोमवार, 21 अक्टूबर को खुलेगा है और यह बुधवार, 23 अक्टूबर को बंद होगा। दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स आईपीओ के लिए एंकर निवेशकों को आवंटन शुक्रवार, 18 अक्टूबर को होने वाला है।

क्या है डिटेल

फ्लोर प्राइस इक्विटी शेयर के फेस वैल्यू का 19.2 गुना है और कैप वैल्यू इक्विटी शेयरों के फेस वैल्यू का 20.3 गुना है। दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स आईपीओ का लॉट साइज 73 इक्विटी शेयर और उसके बाद 73 इक्विटी शेयरों के गुणकों में है। दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स आईपीओ ने योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए आईपीओ में 50% से अधिक शेयर रिजर्व हैं, गैर-संस्थागत संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए 15% और रिटेल निवेशकों के लिए 35% रिजर्व है।

ये भी पढ़ें:सरकार बेचेगी जहाज बनाने वाली कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी, आपके पास है शेयर?

क्या चल रहा GMP?

Investorgain.com के मुताबिक, दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड के शेयर ग्रे मार्केट में 11 रुपये प्रीमियम पर उपलब्ध हैं। बता दें कि शेयरों के आवंटन के लिए दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स आईपीओ के आधार को गुरुवार, 24 अक्टूबर को फाइनल दिया जाएगा और कंपनी शुक्रवार, 25 अक्टूबर को रिफंड शुरू करेगी। दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स का शेयर मूल्य सोमवार, 28 अक्टूबर को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होने की संभावना है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें