Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़VST Industries Share dropped a day before board meeting to consider bonus share

बोनस शेयर देने की तैयारी, ऐलान से ठीक पहले लुढ़क गए शेयर, राधाकिशन दमानी का है बड़ा दांव

  • बोनस शेयर इश्यू करने को लेकर वीएसटी इंडस्ट्रीज के बोर्ड की 25 जुलाई को मीटिंग है। इस बैठक से ठीक पहले वीएसटी इंडस्ट्रीज के शेयर बुधवार को 16% से ज्यादा लुढ़क गए हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 24 July 2024 06:36 PM
share Share

वीएसटी इंडस्ट्रीज अपने निवेशकों को पहला बोनस शेयर देने की तैयारी में है। बोनस शेयर जारी करने को लेकर कंपनी के बोर्ड की गुरुवार 25 जुलाई को मीटिंग है। इस बोर्ड मीटिंग से ठीक पहले वीएसटी इंडस्ट्रीज के शेयर धड़ाम हो गए हैं। वीएसटी इंडस्ट्रीज (VST Industries) के शेयर बुधवार 24 जुलाई को 16 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट के साथ 3883.05 रुपये पर बंद हुए हैं। दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी ने वीएसटी इंडस्ट्रीज में बड़ा दांव लगा रखा है।

पहली बार बोनस शेयर देगी कंपनी
वीएसटी इंडस्ट्रीज (VST Industries) की 25 जुलाई को होने वाली बोर्ड मीटिंग में अगर बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी मिलती है तो यह पहला मौका होगा, जब कंपनी अपने इनवेस्टर्स को बोनस शेयर का तोहफा देगी। वीएसटी इंडस्ट्रीज ने कभी अपने शेयरों को स्प्लिट भी नहीं किया है। तगड़ा डिविडेंड देने के मामले में कंपनी का रिकॉर्ड काफी अच्छा है। वीएसटी इंडस्ट्रीज साल 2020 से अपने निवेशकों को 100 रुपये से ऊपर का डिविडेंड दे रही है। वहीं, कंपनी साल 2012 से अपने इनवेस्टर्स को हर शेयर पर 50 रुपये से ज्यादा का डिविडेंड दे रही है।

ये भी पढ़ें:GST स्लैब में बड़े बदलाव की तैयारी, सरकार की ओर से बताया गया पूरा प्लान

दमानी के पास VST इंडस्ट्रीज के 53 लाख से ज्यादा शेयर
राधाकिशन दमानी ने वीएसटी इंडस्ट्रीज में बड़ा निवेश कर रखा है। दमानी और उनकी इनवेस्टमेंट फर्मों के पास वीएसटी इंडस्ट्रीज के 53 लाख से अधिक शेयर हैं। दमानी के पर्सनल पोर्टफोलियो में वीएसटी इंडस्ट्रीज के 5,35,185 शेयर हैं। कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 3.47 पर्सेंट है। वहीं, दमानी की इनवेस्टमेंट फर्मों डेराइव ट्रेडिंग एंड रिजॉर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के पास वीएसटी इंडस्ट्रीज के 8,09,602 शेयर और ब्राइट स्टार इनवेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड के पास 40,07,118 शेयर हैं। दमानी और उनकी इनवेस्टमेंट फर्मों के पास कंपनी के टोटल 53,51,185 शेयर हैं।

ये भी पढ़ें:₹14 के शेयर में 11,000% की तूफानी तेजी, कंपनी को मिला 150 करोड़ का बड़ा ऑर्डर

इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में सिर्फ 14% की तेजी
वीएसटी इंडस्ट्रीज के शेयरों में इस साल अब तक सिर्फ 14.62 पर्सेंट की तेजी आई है। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर 10.56 पर्सेंट चढ़े हैं। वहीं, पिछले एक साल में वीएसटी इंडस्ट्रीज के शेयरों में 5.53% की तेजी देखने को मिली है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें