Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gujarat Toolroom Ltd share huge surges after bag order worth 150 crore rupees stock price rs 14

₹14 के शेयर में 11,000% की तूफानी तेजी, कंपनी को मिला 150 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, विदेशी निवेशक भी हैं फिदा

  • Gujarat Toolroom Ltd: गुजरात टूलरूम लिमिटेड के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर में 5% की तेजी आई और इसमें अपर सर्किट लग गया।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 24 July 2024 05:21 PM
share Share

Gujarat Toolroom Ltd: गुजरात टूलरूम लिमिटेड के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर में 5% की तेजी आई और इसमें अपर सर्किट लग गया। कंपनी के शेयर 14.86 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, गुजरात टूलरूम लिमिटेड को एक बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया है कि उसे 1.5 अरब रुपये (150 करोड़ रुपये) का एक महत्वपूर्ण निर्यात-आयात ऑर्डर मिला है। यह कंपनी के लिए बड़ी उपलब्धि है और चालू तिमाही के भीतर पूरा होने की उम्मीद है। इससे 5 प्रतिशत से 10 प्रतिशत का ऑपरेशनल प्रॉफिट मार्जिन उत्पन्न होगा।

क्या है डिटेल

कंपनी ने कहा, "इस अंतरराष्ट्रीय ऑर्डर के अलावा हमें घरेलू इंपेक्स अवसरों की तलाश है और आने वाले हफ्तों में अतिरिक्त ऑर्डर की उम्मीद है। यह विकास हमारी बाजार उपस्थिति का विस्तार करने और शेयरधारक मूल्य बढ़ाने के लिए हमारी चल रही प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।" बता दें कि स्कोबर एजी स्विट्जरलैंड के तकनीकी सहयोग से 1992 में स्थापित यह कंपनी मोल्ड के निर्माण में शामिल है। कंपनी मेडिकल डिस्पोज़ेबल्स, फार्मास्युटिकल, खाद्य और पेय पैकेजिंग, कैप और क्लोजर और राइटिंग इंस्ट्रूमेंट्स के लिए नए- नए मोल्ड बनाने में माहिर है।

 

ये भी पढ़ें:9 दिन में पैसे डबल, PSU शेयर में लगातार लग रहा अपर सर्किट, ₹88 पर आया भाव

कंपनी के शेयरों के हाल

बीएसई एनालिटिक्स के अनुसार, गुजरात टूलरूम के शेयरों ने 2024 में अब तक 58.62 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न दिया है। हालांकि, इसका एक साल का रिटर्न 50.71 प्रतिशत है। पिछले दो वर्षों में पेनी स्टॉक में 1239 प्रतिशत, पिछले तीन सालों में लगभग 2151.5 प्रतिशत और पिछले पांच सालों में 3438 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 10 सालों में इसने 11,330 प्रतिशत का भारी रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52-सप्ताह का हाई 45.97 रुपये प्रति शेयर है और इसका 52-सप्ताह का लो 8.16 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी के शेयरों का पीई 3x और आरओई 165 फीसदी है। बीएसई पर कंपनी के शेयरों में 2 गुना से ज्यादा का उछाल देखा गया। जून 2024 तक, एफआईआई के पास 0.28 प्रतिशत हिस्सेदारी है जबकि शेष 99.72 प्रतिशत हिस्सेदारी सार्वजनिक शेयरधारकों के पास है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें