Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Vodafone Idea will sell its entire 50 pc stake share prices rise

वोडाफोन आइडिया बेचेगी अपनी पूरी 50% हिस्सेदारी, शेयर के उछले भाव

  • वोडाफोन आइडिया के शेयरों में डेढ़ फीसद से अधिक की तेजी है। जबकि, भारती एयरटेल के शेयरों में काफी उतार चढ़ाव है। वोडाफोन आइडिया के शेयर आज 7.86 रुपये पर खुले और 8.08 रुपये के डे हाई तक पहुंचे। इसका 52 हफ्ते का हाई 19.18 रुपये और लो 6.61 रुपये है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानTue, 7 Jan 2025 10:14 AM
share Share
Follow Us on

कर्ज के बोझ से दबी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के शेयर आज शुरुआती कारोबार में बढ़त पर हैं। इस तेजी के पीछे कंपनी का वह ऐलान है, जिसमें उसने कहा है कि कंपनी फायरफ्लाई नेटवर्क्स लिमिटेड में अपनी पूरी 50 प्रतिशत हिस्सेदारी आईबस नेटवर्क एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड को 4.5 करोड़ रुपये में बेचने जा रही है। यह डील 30 वर्किंग डेज के भीतर क्लोज होने की उम्मीद है, वोडाफोन आइडिया के भारती एयरटेल लिमिटेड के साथ इस ज्वाइंट वेंचर से बाहर निकलने का प्रतीक है। एयरटेल ने स्पष्ट किया कि लेनदेन में कोई संबंधित पक्ष शामिल नहीं है और सेबी के एलओडीआर का अनुपालन करता है।

वहीं, भारती एयरटेल लिमिटेड ने फायरफ्लाई नेटवर्क्स लिमिटेड में अपनी 50 प्रतिशत हिस्सेदारी आईबस नेटवर्क एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड को बेचने के अपने फैसले का खुलासा किया। 4.5 करोड़ रुपये के सौदे को 6 जनवरी, 2025 को शेयर खरीद समझौते के जरिए औपचारिक रूप दिया गया था और 30 व्यावसायिक दिनों के भीतर बंद होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:ओला इलेक्ट्रिक समेत 100 रुपये से कम के इन 5 शेयरों की आज खरीदारी में है समझदारी
ये भी पढ़ें:इन 5 शेयरों को लेकर आज एक्पर्ट्स हैं बुलिश, किसे खरीदना चाहेंगे आप

वोडाफोन आइडिया के शेयरों में डेढ़ फीसद से अधिक की तेजी

इस अपडेट के बाद जहां वोडाफोन आइडिया के शेयरों में डेढ़ फीसद से अधिक की तेजी है। जबकि, भारती एयरटेल के शेयरों में काफी उतार चढ़ाव है। वोडाफोन आइडिया के शेयर आज 7.86 रुपये पर खुले और 8.08 रुपये के डे हाई तक पहुंचे। इसका 52 हफ्ते का हाई 19.18 रुपये और लो 6.61 रुपये है।

एयरटेल के शेयरों उतार-चढ़ाव

दूसरी ओर भारती एयरटेल के शेयर 1594 रुपये पर खुलने के बाद 1603 रुपये के हाई तक पहुंचे और 1586.25 रुपये के डे लो तक आ गए। सुबह दस बजे के करीब ये मामूली बढ़त के साथ 1589.50 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें