Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़It is wise to buy these 5 stocks below Rs 100 including Ola Electric today

ओला इलेक्ट्रिक समेत 100 रुपये से कम के इन 5 शेयरों की आज खरीदारी में है समझदारी

  • Stock to Buy under Rs. 100: 3 शेयर मार्केट विशेषज्ञों ने आज इन पांच शेयरों को खरीदने या बेचने की सलाह दी है। इनमें आईओबी, ओला इलेक्ट्रिक, जैन इरिगेशन सिस्टम्स, वक्रांगी और उदयशिवकुमार इंफ्रा शामिल हैं।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानTue, 7 Jan 2025 09:09 AM
share Share
Follow Us on

Stock to Buy under Rs. 100: आज 100 रुपये से कम के इंट्राडे शेयरों के संबंध में शेयर मार्केट विशेषज्ञों एसएस वेल्थस्ट्रीट के संस्थापक सुगंधा सचदेवा, हेनसेक्स सिक्योरिटीज के एवीपी (शोध) महेश एम ओझा और लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट एंड सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख अंशुल जैन ने इन पांच शेयरों को खरीदने या बेचने की सलाह दी है। इनमें आईओबी, ओला इलेक्ट्रिक, जैन इरिगेशन सिस्टम्स, वक्रांगी और उदयशिवकुमार इंफ्रा शामिल हैं।

सुगंधा सचदेवा के शेयर

आईओबी: सुगंधा ने आईओबी को 50.40 रुपये में खरीदने की सलाह दी है। लक्ष्य 52.70 रुपये का और स्टॉप लॉस 49.20 रुपये पर लगाने को कहा है।

ओला इलेक्ट्रिक: सुगंधा ने ओला को 81 रुपये में खरीदने, टार्गेट प्राइस 84.20 का रखने, स्टॉप लॉस 76 और 74.50 पर लगाने को कहा है।

ये भी पढ़ें:इन 5 शेयरों को लेकर आज एक्पर्ट्स हैं बुलिश, किसे खरीदना चाहेंगे आप

महेश एम ओझा के इंट्राडे स्टॉक

वक्रांगी: महेश एम ओझा ने वक्रांगी को 32 रुपये से 33 रुपये में खरीदारी, लक्ष्य 36 रुपये, 38 रुपये, 42 रुपये और 48 रुपये का रखने और स्टॉप लॉस 29 रुपये पर लगाने की सलाह दी है।

उदयशिवकुमार इंफ्रा: ओझा ने उदयशिवकुमार के शेयर को 54 रुपये से 55.50 रुपये पर खरीदने, टार्गेट 58.50 रुपये, 62, 65 रुपये और 70 रुपये पर रखने और 52 रुपये से नीचे का स्टॉप लॉस लगाने की सिफारिश की है।

अंशुल जैन का डे ट्रेडिंग स्टॉक

जैन इरिगेशन सिस्टम्स : अंशुल जैन ने जैन इरिगेशन सिस्टम को 71.50 रुपये में खरीदने, टार्गेट प्राइस 75.50 रुपये का रखने और क्लोजिंग बेसिस पर स्टॉप लॉस 69.50 रुपये पर लगाने की सलाह दी है।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें