Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Indian emulsifiers ipo open from 13 may gmp issue price listing date detail here

132% प्रीमियम पर लिस्ट होगा यह IPO, ग्रे मार्केट में अभी से तूफान मचा रहा शेयर, प्राइस बैंड ₹132

  • Indian Emulsifiers IPO: अगर आप इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO पर दांव लगाकर कमाई करने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल, इंडियन एमल्सीफायर्स लिमिटेड का IPO लॉन्च होने वाला है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताTue, 7 May 2024 03:34 PM
share Share

Indian Emulsifiers IPO: अगर आप इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO पर दांव लगाकर कमाई करने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल, इंडियन एमल्सीफायर्स लिमिटेड का IPO लॉन्च होने वाला है। यह आईपीओ 13 मई, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ और 16 मई 2024 को बंद हुआ है। इस आईपीओ के अलॉटमेंट की अनुमानित तारीख 17 मई, 2024 है। इंडियन इमल्सीफायर आईपीओ की लिस्टिंग 22 मई 2024 को संभव है। बता दें कि आईपीओ एनएसई एसएमई पर सूचीबद्ध होगा।

इश्यू प्राइस क्या है

इंडियन एमल्सीफायर्स आईपीओ का प्राइस बैंड ₹125 से ₹132 प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। किसी एप्लिकेशन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 1000 शेयर है। रिटेल वाले निवेशकों के लिए निवेश की न्यूनतम रकम ₹1,32,000 है। एकाद्रिष्ट कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड इस आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है। Maashitla सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है।

 

ये भी पढ़े:₹2400 से टूटकर ₹175 पर आया यह शेयर, अब खरीदने टूटे निवेशक, ₹228 तक जाएगा भाव!
ये भी पढ़े:अडानी ने श्रीलंका सरकार से की 20 साल की डील, 2 विंड पावर स्टेशन बनाने का प्लान

GMP की डिटेल

इस आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम 175 रुपये है, जो इश्यू प्राइस से 132% प्रीमियम को दिखा रहा है। इस लिहाज से आईपीओ की लिस्टिंग 300 रुपये के पार हो सकती है। जिन निवेशकों को आईपीओ अलॉट होगा, लिस्टिंग के दिन ही उनकी रकम डबल होगी।

वित्तीय स्थिति

दिसंबर 2023 तक इंडियन एमल्सीफायर्स के परिचालन से राजस्व ₹48.67 करोड़ हैं। इसी तरह, दिसंबर 2023 के लिए प्रॉफिट ₹6.75 करोड़ घोषित किया गया है, जो 13.87 प्रतिशत बढ़त दिखाता है। यह कंपनी स्पेशल केमिकल उद्योग में सक्रिय है। यह कंपनी एस्टर, फॉस्फेट एस्टर, इमिडाज़ोलिन्स, सक्सिनिमाइड्स, सल्फोसुसिनेट्स, स्पेशलिटी एमल्सीफायर्स में विशेषज्ञता रखती है। कंपनी खनन, कपड़ा, सफाई उद्योग, पीवीसी (पॉली विनाइल क्लोराइड)/रबड़ समेत अन्य में भी सक्रिय है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें