Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Vodafone Idea Share tanked 13 Percent Goldman Sachs given target Share Price below 3 rupee know details

80% से ज्यादा टूटकर 2.50 रुपये पर आ सकते हैं वोडा-आइडिया के शेयर, गोल्डमैन सैक्स ने कहा- बेच दो शेयर

  • वोडाफोन आइडिया के शेयर शुक्रवार को 13% से ज्यादा की गिरावट के साथ 12.91 रुपये पर पहुंच गए हैं। गोल्डमैन सैक्स ने वोडा आइडिया के शेयर बेचने की सलाह दी है। विदेशी ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों के लिए 2.50 रुपये का टारगेट दिया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Sep 2024 07:44 AM
share Share
पर्सनल लोन

टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के शेयर शुक्रवार को धड़ाम हो गए हैं। वोडाफोन आइडिया के शेयर 13 पर्सेंट से अधिक की गिरावट के साथ 12.91 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर गुरुवार को 15.09 रुपये पर बंद हुए थे। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि वोडाफोन आइडिया के शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिल सकती है। ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन सैक्स ने वोडाफोन आइडिया के शेयर बेचने की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस ने टेलिकॉम कंपनी के शेयरों के लिए सेल (Sell) रेटिंग बनाए रखी है।

2.50 रुपये तक जा सकते हैं वोडाफोन आइडिया के शेयर
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन सैक्स ने वोडाफोन आइडिया के शेयरों के लिए 2.50 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यानी, गुरुवार के क्लोजिंग लेवल से वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के शेयरों में 80 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल सकती है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि कंपनी की तरफ से हाल में जुटाई गई कैपिटल इसकी घटती बाजार हिस्सेदारी को रोकने के लिए पर्याप्त नहीं होगी। विदेशी ब्रोकरेज हाउस का अनुमान है कि अगले 3-4 साल में कंपनी के मार्केट शेयर में 300 बेसिस प्वाइंट की अतिरिक्त गिरावट देखने को मिल सकती है।

ये भी पढ़े:1 पर 10 बोनस शेयर का तोहफा, रिकॉर्ड डेट पर रॉकेट बने शेयर, दमानी का है बड़ा दांव

5 साल में कंपनी के शेयरों में 150% से ज्यादा की तेजी
वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के शेयरों में पिछले 5 साल में 150 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 6 सितंबर 2019 को 5.18 रुपये पर थे। टेलिकॉम कंपनी के शेयर 6 सितंबर 2024 को 12.91 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक साल में वोडाफोन आइडिया के शेयरों में 25 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। कंपनी के शेयर 6 सितंबर 2023 को 10.65 रुपये पर थे। वोडाफोन आइडिया के शेयर 6 सितंबर 2024 को 12.91 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 19.15 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 9.55 रुपये है।

ये भी पढ़े:1000 करोड़ रुपये से ज्यादा के मिले ऑर्डर, इंफ्रा कंपनी के शेयरों में तूफानी तेजी

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें