₹5 पर आ सकता यह शेयर, सालभर में 113% दिया रिटर्न, अगले सप्ताह है बेहद खास, एक्सपर्ट बोले- तुरंत बेच दो
Vodafone idea share: वोडाफोन आइडिया अगले हफ्ते ₹10-11 के प्राइस बैंड पर ₹18,000 करोड़ का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) लॉन्च करेगी।
Vodafone idea share: वोडाफोन आइडिया अगले हफ्ते ₹10-11 के प्राइस बैंड पर ₹18,000 करोड़ का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) लॉन्च करेगी। यह कदम कंपनी के बोर्ड और शेयरधारकों की मंजूरी के बाद आया है। एफपीओ 18 अप्रैल से 22 अप्रैल, 2024 के बीच तय किया गया था। शुक्रवार को बीएसई पर एक फाइलिंग में, आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी ने कहा कि पांच दिवसीय ऑफर 18 अप्रैल को खुलेगा, जबकि एंकर निवेशक 16 अप्रैल को ओपन होगा।
शेयर पर क्या है ब्रोकरेज की राय?
जेएम फाइनेंशियल ने अपनी 12 अप्रैल की रिपोर्ट में मौजूदा बाजार प्राइस पर वोडाफोन आइडिया के शेयर में गिरावट का अनुमान लगाया है। इसने 40.8 फीसदी की गिरावट के साथ इसे बेचने की सलाह दी है। सीएलएसए ने अपनी 10 अप्रैल की रिपोर्ट में वोडाफोन आइडिया के शेयरों के लिए 5 रुपये प्रति शेयर के टारगेट के साथ 'सेल' की रेटिंग रखी है। बता दें कि वर्तमान में वोडाफोन आइडिया के शेयर के भाव 13 रुपये हैं।
शेयर के हाल
बीएसई पर वोडाफोन आइडिया का स्टॉक 12 अप्रैल, 2024 को ₹12.96 पर बंद हुआ था। पिछले एक साल में यह शेयर 113% चढ़ा है। सालभर में यह शेयर 6 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंचा है। इस साल YTD में इसमें 23% की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, पिछले छह महीने में इसमें 10% तक की तेजी है। बता दें कि वोडाफोन आइडिया टेलीकॉम - सेल्युलर और फिक्स्ड लाइन सेवा उद्योग में काम करता है और एसएंडपी बीएसई 200 इंडेक्स का हिस्सा है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।