₹49 पर जा सकता है यह एनर्जी शेयर, सालभर में 416% चढ़ गया भाव, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो
- Energy Share to Buy: सालभर में यह शेयर 416% तक चढ़ गया है। इस दौरान इसकी कीमत 8 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस 42.10 रुपये पर पहुंच गई है।
Suzlon Energy Share: अगर आप भी किसी रिन्यूएबल एनर्जी शेयर पर दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आप सुजलॉन एनर्जी पर फोकस रख सकते हैं। सुजलॉन एनर्जी के शेयर को लेकर मार्केट एक्सपर्ट बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी ने सुजलॉन एनर्जी के शेयर पर 49 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है और इसे खरीदने की सलाह दी है।
क्या है ब्रोकरेज की राय
आनंद राठी के मुताबिक, कंपनी को मार्च तिमाही में मजबूत विंड टर्बाइन डिलीवरी की उम्मीद है। घरेलू ब्रोकिंग फर्म ने सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के लिए 313 मेगावाट का अनुमान लगाया है। इसमें कहा गया है कि इससे कमाई में तेजी से बढ़ोतरी होगी। आनंद राठी ने हाल ही में सरकार की महत्वाकांक्षी विकास योजनाओं के बीच विंड एनर्जी सेक्टर पर नए सिरे से फोकस करने के लिए 'बाय' रेटिंग के साथ सुजलॉन एनर्जी पर कवरेज शुरू किया है। आनंद राठी ने सुजलॉन एनर्जी पर 49 रुपये का टारगेट रखा है। भारत की विंड टर्बाइनों में 32 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ, सुजलॉन एनर्जी वित्त वर्ष 2006 के बाद पहली बार 9MFY24 में नेट-कैश में बदल गई। बीते शुक्रवार को सुजलॉन एनर्जी के शेयर 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ 42.01 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।
कंपनी के शेयरों के हाल
सुजलॉन एनर्जी के शेयर महीनेभर में 6.85% और छह महीने में 50% तक चढ़ गए हैं। इस साल YTD में यह शेयर 10% तक और सालभर में यह शेयर 416% तक चढ़ गया है। इस दौरान इसकी कीमत 8 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस 42.10 रुपये पर पहुंच गई है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 50.72 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 7.91 रुपये है। इसका मार्केट कैप 57,398.73 करोड़ रुपये है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।