10 रुपये में अपने शेयर बेच रही है दिग्गज कंपनी, दांव लगाने का आखिरी मौका, GMP में तेजी
- इस समय वोडाफोन आइडिया एफपीओ ओपन है। निवेशकों के पास एफपीओ पर दांव लगाने का आखिरी मौका सोमवार को है। कंपनी इस एफपीओ के जरिए 18,000 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास कर रही है।
Vodafone Idea FPO: वोडाफोन आइडिया के शेयरों में इस समय तेजी है। इस उछाल के पीछे की वजह एफपीओ (Vodafone FPO) है। कंपनी एफपीओ के जरिए 18,000 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास कर रही है। वोडाफोन आइडिया एफपीओ 18 अप्रैल को खुला था। कंपनी के पास इस एफपीओ पर 22 अप्रैल तक दांव लगाने का मौका है। यानी अब निवेशकों के पास महज एक दिन का ही समय बचा है।
क्या है जीएमपी? (Vodafone Idea FPO GMP)
कंपनी ने एफपीओ के लिए 10 रुपये से 11 रुपये प्राइस बैंड तय किया है। ग्रे मार्केट में भी कंपनी का प्रदर्शन अच्छा है। एक्सपर्ट्स के अनुसार वोडाफोन आइडिया एफपीओ 1.40 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध है। जोकि 18 अप्रैल के मुकाबले 0.40 रुपये अधिक है। बता दें, शुक्रवार को कंपनी के शेयरों का भाव 12.85 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था।
अब तक कैसा रहा रुझान?
2 दिन की बोलियों के दौरान इस एफपीओ को 0.49 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। रिटेल कैटगरी में यह एफपीओ 0.13 गुना सब्सक्राइब किया गया था। वहीं, नॉन इंस्टीट्यू्शनल इन्वेस्टर्स कैटगरी में एफपीओ को 0.93 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका था। बता दें अगर आप भी वोडाफोन एफपीओ पर दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके पास अभी अच्छा मौका है। आधा एफपीओ अभी सब्सक्राइब किया जाना बाकि है।
एंकर निवेशकों से कंपनी ने जुटाए 5400 करोड़ रुपये
पहले दिन यह एफपीओ 26 प्रतिशत सब्सक्राइब किया गया था। वहीं, कंपनी ने एंकर निवेशकों के जरिए 5400 करोड़ रुपये जुटाए थे। एंकर निवेशकों में 70 प्रतिशत इन्वेस्टर्स विदेशी संस्थागत निवेशक थे। बता दें, एंकर निवेशकों में 1347 करोड़ रुपये का निवेश सिर्फ यूएस की कंपनी जीक्यूजी पार्टर्नस ने किया है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।